टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 07 अक्टूबर 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-नोबेल पुरस्कार 2019 और तटीय निगरानी रडार प्रणाली आदि शामिल हैं.
नोबेल पुरस्कार 2019: चिकित्सा के क्षेत्र में तीन वैज्ञानिकों के नाम की घोषणा
यह सम्मान इन तीनों वैज्ञानिकों को कोशिकाओं के काम करने के तरीके और ऑक्सीजन उपलब्धता के ग्रहण करने को लेकर किए गये खोज के लिए दिया जा रहा है. नोबेल पुरस्कार देने की शुरुआत वर्ष 1901 में शुरू हुई थी. यह पुरस्कार शांति, साहित्य, भौतिक, रसायन, चिकित्सा विज्ञान एवं अर्थशास्त्र के क्षेत्र में दिया जाता है.
साल 2019 का नोबेल पुरस्कार चिकित्सा (मेडिसन) क्षेत्र के लिए अमेरिका के विलियम जी कायलिन जूनियर, सर पीटर जे रैटक्लिफ तथा ग्रेग एल सेमेंजा को संयुक्त रूप से दिया गया है. अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 1968 से की गई थी.
बांग्लादेश में तटीय निगरानी रडार प्रणाली स्थापित करेगा भारत
बांग्लादेश, मालदीप के बाद दूसरा देश है, जहां भारत तटीय निगरानी प्रणाली स्थापित करेगा. प्रधानमंत्री मोदी एवं प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर शांति बनाए रखने और अपराधों की रोकथाम की जरूरत पर बल दिया है.
समुद्र तटीय सुरक्षा को भारत आगे बढ़ाते हुए बांग्लादेश में तटीय निगरानी रडार प्रणाली स्थापित करेगा. भारत तथा बांग्लादेश ने सात समझौतों पर हस्ताक्षर किये जो जल संसाधन, युवा मामलों, संस्कृति, शिक्षा और तटीय निगरानी से संबंधित है.
भारतीय सेना ने अपना पहला पर्वतीय युद्ध अभ्यास ‘हिम विजय’ शुरू किया
इस तरह का अभ्यास कठिन इलाके में सैनिकों की गतिशीलता और संचार का परीक्षण करने हेतु किया जाता है. हालांकि, चीन इस अभ्यास का विरोध कर रहा है. क्योंकि अरुणाचल प्रदेश के एक बड़े भाग को चीन दक्षिण तिब्बत का हिस्सा समझता है. यह अभ्यास तीन युद्ध समूह में आयोजित किया जा रहा है.
यह भारतीय रक्षा के इतिहास में अबतक का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास है. इस अभ्यास में भारतीय वायु सेना को 15 हजार फीट तक के इलाके में सैनिकों तथा उपकरणों को स्थानांतरित करना है. यह युद्धाभ्यास अरुणाचल प्रदेश में विभिन्न चरणों में आयोजित किया जा रहा है.
World Cotton Day: जाने कब, क्यों और कैसे मनाया जाता है विश्व कपास दिवस
विश्व कपास दिवस पर कपास अर्थव्यवस्थाओं की चुनौतियों पर प्रकाश डाला जायेगा. विश्व कपास दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य विश्वभर में कपास अर्थव्यवस्थाओं के सामने आने वाली चुनौतियों को उजागर करना है. प्रत्येक साल विश्व कपास दिवस विश्वभर में मनाया जायेगा.
विश्व कपास दिवस उन घटनाओं की मेजबानी करेगा जो कपास किसानों, प्रोसेसर, शोधकर्ताओं और व्यवसायों को उजागर करती हैं. विश्वभर में कपास का उत्पादन किया जाता है. कपास का एक टन प्रत्येक साल औसतन पांच लोगों को रोजगार प्रदान करता है.
करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS
Comments
All Comments (0)
Join the conversation