टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 09 जुलाई 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से - राहुल द्रविड़ और ओडिशा सरकार आदि शामिल हैं.
BCCI ने राहुल द्रविड़ को दी बड़ी जिम्मेदारी, बनें नेशनल क्रिकेट एकेडमी का प्रमुख
राहुल द्रविड़ राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट संबंधित सभी गतिविधियां देखेंगे और खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और सपोर्ट स्टाफ को कोचिंग, मेंटरिंग, ट्रेनिंग देने का काम करेंगे. बीसीसीआई के अनुसार, राहुल द्रविड़ भारत की पुरुष और महिला टीमों के प्रशिक्षकों के साथ भी काम करेंगे और साथ ही इंडिया-ए और अंडर-19, अंडर-23 टीमों के प्रशिक्षकों के साथ भी काम करेंगे.
राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में मयंक अग्रवाल, कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ी निकल कर आए हैं. राहुल द्रविड़ को ये पद मिलने से भारतीय क्रिकेट का भविष्य और उज्ज्वल होगा. भारतीय टीम के लिए 500 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके राहुल द्रविड़ ने 24 हजार से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं.
ओडिशा सरकार की बड़ी घोषणा, गरीबी से जूझ रहे पद्म पुरस्कार विजेताओं को मिलेगा मासिक भत्ता
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के संस्कृति विभाग के प्रस्ताव को 08 जुलाई 2019 को मंजूरी दे दी. इससे पहले मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आर्थिक संकट से जूझ रहे इन पुरस्कार विजेताओं के हालात के बारे में संस्कृति विभाग को अध्ययन करने को कहा था. उल्लेखनीय है कि राज्य के चार पद्मश्री विजेता हालदर नाग, दैतारी नाइक, कमला पुजारी और जितेंद्र हरिपाल हाल ही में अपनी गरीबी के कारण सुर्खियों में थे.
पद्म श्री या पद्मश्री, भारत सरकार द्वारा आम तौर पर सिर्फ भारतीय नागरिकों को दिया जाने वाला सम्मान है. यह सम्मान जीवन के विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि, कला, शिक्षा, उद्योग, साहित्य, विज्ञान, खेल, चिकित्सा, समाज सेवा और सार्वजनिक जीवन आदि में उनके विशिष्ट योगदान को मान्यता प्रदान करने के लिए दिया जाता है.
224 सदस्यीय विधानसभा में दो निर्दलीयों सहित इस गठबंधन के 15 विधायकों ने कर्नाटक सरकार का साथ छोड़ दिया है. इस बीच 09 जुलाई 2019 को कर्नाटक कांग्रेस के विधायक दल की बैठक हो रही है. इस बैठक का आयोजन कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया के नेतृत्व में हो रहा है. कर्नाटक सरकार में शामिल उप-मुख्यमंत्री जी. परमेश्वर सहित कांग्रेस के सभी 21 मंत्रियों ने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष को सौंप दिया है.
हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और मज़बूत राजनीतिक दल बनकर उभरी है. जिस तरह साल 1971 में पाकिस्तान से युद्ध जीतने के बाद सत्ता का केंद्र इंदिरा गांधी हो गई थीं ठीक उसी तरह मौजूदा समय में मोदी सरकार ने सत्ता का एकीकरण कर दिया है. कर्नाटक की जेडीएस-कांग्रेस सरकार 06 जुलाई 2019 को गठबंधन के 13 विधायकों के अचानक इस्तीफा देने के बाद संकट में आ गई.
ईरान ने यूरोपीय देशों को प्रतिबंधों में राहत और समझौता को आगे बढ़ाने के लिए 60 दिन का समय दिया था, जो 07 जुलाई को खत्म हो गया. हालांकि, ईरान ने कहा था कि अब हम तय सीमा 3.7% से ज्यादा यूरेनियम का संवर्धन करेंगे. अमेरिका साल 2018 में एकतरफा परमाणु समझौते से अलग हो गया था. उसने इसके बाद ईरान पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए थे.
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा था कि यूरोप के देशों को कुछ ऐसा करना चाहिए, जिससे परमाणु समझौते को बचाया जा सके. समझौते के तहत ईरान ने अपने यूरेनियम का भंडार 98 प्रतिशत तक घटाकर 300 किलो तक करने का वादा किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation