टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 09 मार्च 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-महाराजा रणजीत सिंह और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
दिल्ली में Coronavirus के एक और मामले की पुष्टि, भारत में अब तक 43 केस
हाल ही में जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से 1-1 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है. केरल में तो एक तीन साल के बच्चे में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.
कोरोना वायरस का प्रभाव अब भारत के दवा उद्योग में दिखना शुरू हो गया है. केंद्र सरकार ने हाल ही में 26 तरह की दवा सामग्री और पैरासिटामोल, विटामिन बी1 और बी12 सहित कुछ दवाओं के निर्यात को प्रतिबंधित कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस वायरस को फैलने से अब तक दुनियाभर में 3,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
विश्व कप फाइनल खेलने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बनी शेफाली वर्मा
शेफाली वर्मा ने 08 मार्च 2020 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आस्ट्रेलिया के विरुद्ध आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप फाइनल मुकाबले में मैदान पर कदम रखते हुए ये उपलब्धि हासिल कर ली. इससे पहले, वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेटर शकाना क्विनटाइन ऐसा करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी थीं.
भारतीय महिला टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में 08 मार्च 2020 को खेले गए खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दिए गए 185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 99 रन पर ऑलआउट हो गई. भारतीय युवा ओपनर शेफाली वर्मा खिताबी मुकाबले में मात्र 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं.
फ्रीडम इन द वर्ल्ड 2020 रिपोर्ट में भारत को 83वां स्थान प्राप्त हुआ
इस रिपोर्ट के अंतर्गत 195 देशों में वर्ष 2019 के दौरान स्वतंत्रता की स्थिति का मूल्यांकन किया गया है. इस रिपोर्ट में भारत की स्थिति अच्छी नहीं बताई गई है. इस रिपोर्ट में फिनलैंड, नॉर्वे तथा स्वीडन को 100 में से 100 अंक मिले हैं जबकि भारत को 83वां स्थान दिया गया है.
सरकार द्वारा इस रिपोर्ट में भारत में कश्मीर में लगाये गये विभिन्न प्रतिबंधों का हवाला दिया गया है. भारत ने राजनीतिक अधिकार श्रेणी में 40 में से 34 अंक प्राप्त किये हैं, लेकिन नागरिक स्वतंत्रता श्रेणी में इसे 60 में से मात्र 37 अंक प्राप्त हुए हैं.
महाराजा रणजीत सिंह को विश्व का सर्वकालिक महान नेता चुना गया
महाराजा रणजीत सिंह को एक सहिष्णु साम्राज्य बनाने के लिए 38 प्रतिशत से अधिक वोटों के साथ चुना गया. महाराजा रणजीत सिंह 19वीं सदी के सिख साम्राज्य के भारतीय शासक थे. इस पोल में 5,000 से अधिक पाठकों ने भाग लिया और अपने वोट के आधार पर चयन किया.
महाराजा रणजीत सिंह का जन्म 13 नवंबर 1780 को गुजरांवाला, पाकिस्तान में हुआ था. उन्हें 'पंजाब का शेर' के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने लगभग 40 वर्षों तक पंजाब पर शासन किया. उनका निधन 27 जून 1839 को हुआ था. उनकी उस समय आयु 59 वर्ष थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation