टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स: 10 जुलाई 2019

Jul 10, 2019, 18:00 IST

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 10 जुलाई 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से - हुंडई कोना और दुती चंद आदि शामिल हैं.

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 10 जुलाई 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से - हुंडई कोना और दुती चंद आदि शामिल हैं.

Hyundai ने लॉन्च की देश की पहली इलेक्ट्रिक SUV कार

हुंडई कोना के लांच होने से पहले सोशल मीडिया पर इस गाड़ी के बाजार में आने को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Union Budget 2019 के दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की बात कही है. इतना ही नहीं इलेक्ट्रिक कार की खरीदारी पर सस्ते लोन भी दिए जाएंगे. बहरहाल हुंडई कोना की शुरुआती कीमत 25.30 लाख रुपये है.

कोना एसयूवी में 39.2 किलोवाट की लिथियम ऑयल बैटरी दी गई है. कोना एसयूवी पर तीन साल की अनलिमिटेड किमीट की वारंटी और बैटरी पर 8 साल या 1,60,000 किमी की वारंटी दी जा रही है. यह कार भारत में चार कलर विकल्प के साथ उपलब्ध होगी. इनमें वाइट, सिल्वर, ब्लू और ब्लैक शामिल हैं. कंपनी के दावा के अनुसार, यह कार सिर्फ 9.7 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ेगी.

दुती चंद ने रचा इतिहास, ग्लोबल इवेंट में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय

दुती चंद ने 30वें समर यूनिवर्सिटी गेम्स में 100 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. उन्होंने 100 मीटर स्पर्धा में 11.32 सेकंड का समय निकालते हुए रेस जीती. वहीं स्विट्जरलैंड की डेल पोंट (11.33 सेकंड) दूसरे स्थान पर और जर्मनी की क्वायाई (11.39 सेकंड) तीसरे स्थान पर रहीं. यह भारत के लिए खेल के इस संस्करण में पहला स्वर्ण पदक है.

दुती चंद का जन्म 03 फरवरी 1996 को ओडिशा के चाका गोपालपुर गांव में हुआ था. वे एशियाई खेलों में भी दो रजत पदक जीत चुकी है. हिमा दास के बाद दुती चंद दूसरी महिला धाविका हैं जिन्होंने ग्लोबल इवेंट मे स्वर्ण पदक जीता है. हिमा दास ने साल 2018 में वर्ल्ड जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियशिप के 400 मीटर स्पर्धा प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था.

कर्नाटक सरकार पर संकट: सुप्रीम कोर्ट पहुंचे 10 बागी विधायक

कर्नाटक सरकार में मंत्री डीके शिवकुमार बागी विधायकों से मिलने मुंबई के एक होटल पहुंचे. लेकिन उन्हें मुंबई पुलिस ने अंदर जाने से रोक दिया. बागी विधायकों ने पुलिस को खत लिखकर सुरक्षा की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि शिवकुमार और उनके समर्थन होटल के अंदर आकर उन्हें धमकी दे सकते हैं और उनकी जान को भी खतरा है.

हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और मज़बूत राजनीतिक दल बनकर उभरी है. जिस तरह साल 1971 में पाकिस्तान से युद्ध जीतने के बाद सत्ता का केंद्र इंदिरा गांधी हो गई थीं ठीक उसी तरह मौजूदा समय में मोदी सरकार ने सत्ता का एकीकरण कर दिया है.

पाक को एक और झटका, आयातित वस्तुओं पर लगेगा 200 फीसदी शुल्क

वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्य सभा में केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से दोनों वैधानिक प्रस्ताव पेश किए जिन्हें ध्वनिमत से स्वीकार किया गया. भारत ने पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीन लिया था. पुलवामा में आतंकी हमला साल 2018 में हुआ था. उसके बाद से ही दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट बनी हुई है.

भारत और पाकिस्‍तान के बीच चीनी, रुई, सब्जियों, ऑर्गेनिक केमिकल, सीमेंट, चुनिंद फल, ड्राई फ्रूट्स, मिनरल ऑयल, स्टील जैसी कमोडिटीज़ और वस्तुओं का कारोबार दोनों देशों के बीच होता है. पाकिस्तान को भारत ने बार-बार कहता रहा है की वह आतंकवाद मुद्दों पर ध्यान दे. हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार की मात्रा बहुत कम है. पाकिस्‍तान की अर्थव्‍यवस्‍था को भारत के इस कदम से बड़ा झटका लग सकता है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News