टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 10 जून 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से असम गैस रिसाव और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
असम गैस रिसाव: तेल के कुएं में लगी भीषण आग, राज्य सरकार ने केंद्र से मांगी मदद
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने घटना के संबंध में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से फोन पर बात कर आग को बुझाने में तत्काल मदद मांगी है. कुएं में आग उस समय लगी जब वहां सफाई अभियान चल रहा था.
गैस रिसाव को नियंत्रण करना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि गैस रिसाव का दबाव बहुत अधिक होता है. दूसरा गैस भंडार में नियंत्रण कार्य के दौरान किसी भी वक्त आग लगने की संभावना रहती है. इस प्रकार के गैस रिसाव में स्वत: दबाव कम होने में कई महीनों का समय लगता है.
ARPIT: IAF ने गंभीर रोगियों को निकालने के लिए हवाई बचाव पोड विकसित किया
भारतीय वायु सेना ने आइसोलेटेड ट्रांसपोर्टेशन के लिए एक एयर बॉर्न रेस्क्यू पॉड (ARPIT) डिजाइन, विकसित और प्रतिष्ठापित किया है. यह कोविड -19 सहित विभिन्न संक्रामक रोगों से पीड़ित रोगियों को अलग-थलग, बहुत ऊंचाई और दूरदराज के क्षेत्रों से निकालने में मदद करेगा.
रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में उल्लेख किया गया है कि इस प्रणाली को हल्के वजन वाली आइसोलेशन प्रणाली के तौर पर विकसित किया गया है जो विमानन प्रमाणित सामग्री से बना है. इसमें रोगी दृश्यता बढ़ाने के लिए एक टिकाऊ और पारदर्शी कास्ट पर्पेक्स है.
ICC ने लार से गेंद चमकाने पर लगाई पाबंदी, जर्सी पर अतिरिक्त लोगो की अनुमति दी
आईसीसी ने क्रिकेट कमेटी द्वारा गेंद को चमकाने हेतु लार के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाने की सिफारिश को मानते हुए इसे लागू कर दिया है. आईसीसी ने खेल के नियमों में बदलाव करते हुए अंतरिम फैसले में इस बात को पक्का किया कि खिलाड़ियों द्वारा लार के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी गई है.
खिलाड़ियों को गेंद चमकाने के लिए लार लगाने की इजाजत नहीं होगी. यदि कोई खिलाड़ी ऐसा करता है तो अंपायर को इस हालात को संभालना होगा, शुरुआत में खिलाड़ी के साथ वह नरमी से पेश आ सकते हैं लेकिन ऐसी घटना कई बार दोहराए जाने पर टीम को चेतावनी दी जाएगी.
IWF ने संजीता चानू पर लगे डोपिंग आरोप किये खारिज
यह फैसला आईडब्ल्यूएफ ने विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की सिफारिशों के आधार पर किया. भारोत्तोलक संजीता चानू शुरू से ही खुद को निर्दोष बता रही थी. उन्हें आईडब्ल्यूएफ के कानूनी सलाहकार लिला सागी के हस्ताक्षर वाले ई मेल के जरिये अंतिम फैसले से अवगत करा दिया गया है.
संजीता चानू भारत की एक भारोत्तोलन खिलाड़ी हैं. उन्होंने ग्लासगो में हुए 2014 राष्ट्रमण्डल खेलों में भारोत्तोलन स्पर्धा के 48 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया. वे मणिपुर के काकचिंग जिले से नाता रखती हैं. उन्होंने साल 2006 में भारोत्तोलन को अपने व्यवसाय के रूप में चुना था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation