टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 13 अक्टूबर 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से नोबेल पुरस्कार और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
Nobel Prize 2020 In Economic: पॉल मिलग्रोम और रॉबर्ट विल्सन को मिला अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
नोबेल पुरस्कार समिति ने 12 अक्टूबर 2020 को इस साल के छठे और अंतिम पुरस्कार विजेताओं का घोषणा किया. यह पुरस्कार मिलग्रो और विल्सन को ऑक्शन थ्योरी (नीलामी सिद्धांत) में सुधार और नीलामी के नए तरीकों का आविष्कार करने के लिए दिया गया है. इससे पहले चिकित्सा, भौतिकी और रसायन के क्षेत्र के अलावा साहित्य और शांति के लिए नोबेल पुरस्कारों का घोषणा हो चुका है.
पॉल आर मिलग्रोम और रॉबर्ट बी विल्सन, दोनों अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में कार्यरत हैं. उन्होंने अध्ययन किया कि नीलामी की प्रक्रिया कैसे काम करती है. नोबेल पुरस्कार दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण पुरस्कारों में से एक है. यह स्वीडन के आविष्कारक एल्फ़्रेड नोबेल की इच्छा के अनुसार शुरू किया गया था.
Rajya Sabha Elections 2020: यूपी-उत्तराखंड की 11 सीटों पर राज्यसभा चुनाव की घोषणा
निर्वाचन आयोग ने सभी 11 सीटों पर चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन 27 अक्टूबर को होगा. उत्तर प्रदेश में सपा से 4 सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है. चुनाव आयोग के अनुसार 11 नवंबर से पहले इस प्रक्रिया को पूरा कर देना है. इसी दिन मतगणना भी होगी.
राज्यसभा चुनाव के लिए 20 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जायेगी. 27 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि रखी गयी है. 28 अक्टूबर 2020 को प्रत्याशियों की स्क्रूटनी की जायेगी. 02 नवंबर 2020 तक प्रत्याशी अपने नाम वापस ले सकेंगे. 09 नंवबर 2020 को मतदान होगा.
Johnson & Johnson ने कोरोना वैक्सीन परीक्षण पर लगाई रोक
विश्वभर में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा चार करोड़ के लगभग पहुंच गया है. कोरोना के टीके की खोज के लिए विभिन्न देशों में परीक्षण चल रहा है. इस बीच, अमेरिका की चिकित्सा उपकरण विनिर्माता कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने कोरोना वैक्सीन के ट्रायल को फिलहाल रोक दिया है.
एस्ट्राजेनेका ने भी इससे पहले कोरोना वैक्सीन के परीक्षण पर रोक लगा दी थी. परीक्षण के दौरान एक प्रतिभागी बीमार पड़ गया था, जिसके बाद कंपनी ने परीक्षण को रोक दिया. हालांकि, एस्ट्राजेनेका का कोरोना वैक्सीन परीक्षण दुनिया के कई देशों में जारी है, इसे केवल अमेरिका में ही रोका गया है.
दिल्ली कैबिनेट ने राजधानी में ट्री ट्रांसप्लांटेशन पॉलिसी को मंजूरी दी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रोजेक्ट में आने वाले पेड़ों में से 80 प्रतिशत को ट्रांसप्लांट करने के साथ ही जितने पेड़ काटे जाएंगे, उससे दस गुना पौधे लगाने होंगे. उन्होंने कहा कि कम से कम 80 प्रतिशत पेड़ कही भी किसी भी प्रोजेक्ट में ट्रांसप्लांट करना होंगे.
दिल्ली सरकार ट्रांसप्लांटेशन करने वाली एजेंसियों का पैनल बनाएगी और संबंधित विभाग इनमें से किसी भी एजेंसी से काम करा सकेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि ट्रांसप्लांट किए गए पेड़ों में से 80 प्रतिशत से कम जीवित रहने पर संबंधित एजेंसी को होने वाले भुगतान में कटौती की जाएगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation