टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 16 अप्रैल 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
यूपी को COVID-19 के लिए पुल परीक्षण शुरू करने की अनुमति मिली
उत्तर प्रदेश के प्रधान सचिव ने कहा कि, उनकी सरकार भी इस विधि का उपयोग करने के लिए प्रोटोकॉल के संबंध में निर्णय ले रही थी और इसे 14 अप्रैल से लागू किया जाना था. हमारे देश में महाराष्ट्र इस परीक्षण विधि का इस्तेमाल करने के लिए ICMR से अनुमति लेने वाला दूसरा राज्य बन गया है.
इस समय उत्तर प्रदेश में 10 प्रयोगशालाएं हैं जो प्रति दिन लगभग 2000 नमूनों का परीक्षण कर रही है. यह राज्य 14 नई प्रयोगशालाओं को भी इस काम में शामिल कर रहा है और इससे स्क्रीनिंग के बुनियादी ढांचे में भी इजाफ़ा होगा. पूल परीक्षण विधि में, स्वैब के कई नमूनों को एक साथ रखकर उनका परीक्षण किया जाता है.
राष्ट्रपति ट्रंप ने WHO की फंडिंग रोकने का दिया आदेश
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डब्ल्यूएचओ को दी जाने वाली सालाना 50 करोड़ डॉलर तक की अमेरिकी धनराशि को रोकने की घोषणा की है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वित्तपोषण रोके जाने की घोषणा करते हुए कहा कि दुनियाभर में फैलने से पहले चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस की गंभीरता को डब्ल्यूएचओ ने छुपाया है.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने महामारी को लेकर कहा कि अब पीछे मुड़कर देखने का समय नहीं है और इस पर विचार करें कि इस संकट से निकलने के लिए सभी लोगों को क्या करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह समय एकजुटता का है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए यह समय इस वायरस और इसके विनाशकारी परिणामों को रोकने के लिए एकजुटता के साथ मिलकर काम करने का है.
पर्यटन मंत्रालय ने "देखोअपनादेश" वेबिनार श्रृंखला की शुरूआत की
इस कार्यक्रम के जरिए लोगों की रूचि जहां पर्यटन के क्षेत्र की ओर बनी भी रहेगी और उन्हें घर बैठे ही भारत की सांस्कृतिक विरासत के दर्शन व उसकी जानकारी भी उपलब्ध हो जाएगी. इससे हमारे अतुल्य भारत की संस्कृति और विरासत की गहरी और विस्तृत जानकारी प्रदान की जा सकेगी.
पर्यटन मंत्रालय ने उल्लेख किया कि लगभग 5546 लोगों ने इस कार्यक्रम के लिए पंजीकरण कराया. इस वेबिनार को जल्द ही सार्वजनिक डोमेन के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. यह इंस्टाग्राम और फेसबुक के माध्यम से मंत्रालय के सोशल मीडिया हैंडल- अतुल्य भारत पर उपलब्ध होगा.
भारतीय चमगादड़ की दो प्रजातियों में मिला बैट कोरोना वायरस: ICMR
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने पहली बार एक अलग किस्म के कोरोना वायरस की पहचान की है. ये वायरस, चमगादड़ में पाया जाने वाला बैट कोरोना वायरस है. आईसीएमआर का यह अध्ययन इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च में प्रकाशित हुआ है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के भारतीय शोध पत्र में प्रकाशित इस शोध में दावा किया गया है कि इस बात के कोई साक्ष्य या शोध मौजूद नहीं कि चमगादड़ में पाया जाने वाला यह वायरस इंसानों को संक्रमित कर सकता है. शोध का उद्देश्य यह जानना है कि कोरोना वायरस की प्रजाति के कौन से और वायरस चमगादड़ या अन्य जीवों में मौजूद हो सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation