टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 17 अगस्त 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन क्या है? जानें इसके बार में सबकुछ
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दिवस के मौके पर देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि इससे देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में नई क्रांति आएगी और तकनीक के माध्यम से लोगों की परेशानियां कम होंगी. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कालखंड में आत्मनिर्भर भारत की सबसे बड़ी सीख स्वास्थ्य क्षेत्र ने सिखाई है.
प्रधानमंत्री ने बताया कि इस मिशन के तहत पर्सनल मेडिकल रिकॉर्ड और जांच सेंटर जैसे संस्थानों को एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लेकर आएंगे. उन्होंने कहा ऐसा इसलिए किया जा ताकि दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों तक चिकित्सकीय सुविधाएं पहुंचाई जा सकें.
सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
सुरेश रैना के संन्यास की घोषणा से थोड़ी देर पहले महेंद्र सिंह धोनी ने भी संन्यास का घोषणा किया था. सुरेश रैना ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की जिसमें उनकी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथी खिलाड़ी केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, अंबाती रायडू, कर्ण शर्मा और मोनू सिंह दिख रहे हैं.
सुरेश रैना ने अपने 16 साल के करियर में भारत के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले. उन्होंने इस बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7000 से ज्यादा रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 768 रन दर्ज हैं. टेस्ट में उनके नाम एक शतक और 7 अर्धशतक दर्ज हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जाएगा ग्वालियर-चंबल एक्सप्रेस-वे
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अटल जी की पुण्यतिथि के अवसर पर हमने फैसला किया है कि ग्वालियर-चंबल के विकास को नई दिशा देने वाले चंबल प्रोग्रेस-वे का नाम ''अटल बिहारी वाजपेयी चंबल प्रोग्रेस वे'' होगा. साथ ही भोपाल में उनकी दिव्य और भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी.
इस एक्सप्रेस-वे का नाम शुरुआत में चंबल एक्सप्रेस-वे था. बाद में इसे चंबल प्रोग्रेस वे नाम दिया गया. प्रस्तावित चंबल एक्सप्रेस-वे चंबल नदी के किनारे-किनारे बनेगा. यह एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश के इटावा और राजस्थान के ऐतिहासिक शहर कोटा को मध्य प्रदेश से जोड़ेगा.
पूर्व क्रिकेटर व यूपी के मंत्री चेतन चौहान का निधन, जानें उनके बारे में सबकुछ
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहयोगी मंत्री के निधन पर दुख जताया है. भारत के लिए 40 टेस्ट खेलने वाले चेतन चौहान के परिवार में पत्नी और बेटा विनायक है. उत्तर प्रदेश सरकार ने कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के निधन पर राजकीय शोक की घोषणा की है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेतन चौहान के निधन पर शोक जताया है.
चेतन चौहान का जन्म 21 जुलाई 1947 को हुआ था. चेतन चौहान भारत के ओपनर बल्लेबाज रहे थे. चेतन चौहान ने टीम इंडिया के लिए 1969 से 1978 के बीच 40 टेस्ट खेले थे. इनमें उन्होंने 31.54 की औसत से 2084 रन बनाए. उनका बेस्ट स्कोर 97 रन रहा. उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच 25 दिसंबर 1969 में न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ खेला था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation