टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 17 मई 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से - इरफान पठान और समलैंगिक विवाह आदि शामिल हैं.
इरफान पठान ने रचा इतिहास, सीपीएल खिलाड़ी ड्राफ्ट में शामिल होने वाले पहले भारतीय
16 मई 2019 को ऑलराउंडर इरफान पठान कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में शामिल होने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गये. सीपीएल 2019 के खिलाड़ियों के ड्रॉफ्ट घोषणा की गई जिसमें इरफान में एकमात्र भारतीय हैं.
पिछले दो सीजन में इरफान पठान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा नहीं ले सके थे. वे पिछली बार साल 2017 में गुजरात लायंस के लिए खेले थे. तब उन्हें केवल एक मैच में खेलने का मौका मिला था. वे साल 2016 में पुणे सुपरजाएंट्स के लिए केवल चार मैच खेले थे.
समलैंगिक विवाह को मंजूरी देने वाला एशिया का पहला देश ताइवान बना
17 मई 2019 को ताइवान की संसद ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने वाले बिल को मंज़ूरी दे दी है. ताइवान ऐसा करने वाला पहला एशियाई देश बन गया है. विश्वभर के लाखों समलैंगिकों में ताइवान की संसद के फैसले से खुशी की माहौल है.
ताइवान के जजों ने अपने इस आदेश के तहत संसद को इस संबंध में नया कानून बनाने या मौजूदा कानून में ही संशोधन हेतु दो साल का समय दिया था. समलैंगिक विवाह को मंजूरी देने वाला यह कानून 24 मई 2019 से प्रभावी होगा.
आरोही पंडित अटलांटिक महासागर पार करने वाली विश्व की पहली महिला बनी
आरोही पंडित अटलांटिक महासागर के ऊपर लाइट स्पोर्ट एयरक्राफ्ट (एलएसए) में अकेली उड़ान भरने वाली विश्व की पहली महिला पायलट बन गई हैं. उन्होंने केवल सात महीने के प्रशिक्षण के बाद एलएसए से अटलांटिक महासागर के ऊपर अकेले ही उड़ान भरी.
आरोही ने इस पूरी यात्रा के दौरान पूरे अटलांटिक महासागर को कवर कर लिया. उसके साथ इस यात्रा में कोई और नहीं था वह अकेले ही एयरक्राफ्ट को उड़ा रही थी. आरोही पंडित इसके साथ ही ग्रीनलैंड आइसकैप के ऊपर उड़ान भरने वाली पहली महिला सोलो फ्लाइट पायलट बन गई हैं.
आर्टिकल अच्छा लगा? तो वीडियो भी जरुर देखें!
यह भी पढ़ें: अप्रैल 2019 के 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation