टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 18 मई 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 2020: जानिए इसका इतिहास और महत्व
इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य आम जनता में संग्रहालयों के प्रति जागरुकता फैलाना और उन्हें संग्रहालयों में जाकर अपने इतिहास को जानने के प्रति जागरुक बनाना है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य ऐतिहासिक तथ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाना है ताकि देश विदेश की संस्कृति से लोगों को रूबरू कराया जा सके.
अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस विशेष महत्व रखता है, क्योंकि सभ्यता और संस्कृति हमारी धरोहर है, जिसे संग्रहालय संजोए रखता है. अगर संग्रहालय न होती तो आज हमारी सभ्यता और संस्कृति विलुप्त होने की कगार पर होती. इन संग्रहालयों से हमें न केवल अपने इतिहास को जानने का मौका मिलता है, बल्कि सभ्यता और संस्कृति का भी ज्ञान प्राप्त होता है.
गृह मंत्रालय द्वारा ‘राष्ट्रीय प्रवासी सूचना प्रणाली’ का शुभारंभ
यह पोर्टल एक राज्य से दूसरे राज्य की यात्रा करने वाले प्रवासियों का एक केंद्रीय कोष और संपर्क साधने में सहायता करेगा. अब तक 1074 श्रमिक विशेष गाड़ियों को संचालित किया गया है जिनसे 14 लाख से अधिक श्रमिक अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचे हैं.
इस साल 01 मई को, गृह मंत्रालय ने पूरे भारत में फंसे प्रवासियों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों की आवाजाही के लिए रेल मंत्रालय द्वारा संचालित 'श्रमिक ट्रेन' नामक विशेष ट्रेनों के माध्यम से अनुमति दी थी. इस पोर्टल के माध्यम से केंद्र सरकार के प्रमुख मंत्रालय भी प्रवासियों की आवाजाही की निगरानी कर सकते हैं.
छत्तीसगढ़ सरकार ने ‘राजीव गांधी किसान न्याय’ योजना शुरू की
छत्तीसगढ़ सरकार के अनुसार, इस योजना का शुभारंभ 21 मई 2020 को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि से किया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत खरीफ 2019 में पंजीकृत और उपार्जित रकबे के आधार पर धान, मक्का और गन्ना (रबी) फसल के लिए दस हजार प्रति एकड़ की दर से किसानों को सहायता अनुदान की राशि उनके खातों में हस्तांतरित की जाएगी.
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में कोविड-19 महामारी को देखते हुए देशी और विदेशी शराब के विक्रय पर ‘विशेष कोरोना शुल्क‘ अधिरोपित करने का निर्णय लिया है. इसके तहत देशी शराब पर 10 रूपये प्रति बोतल तथा सभी प्रकार की विदेशी शराब (स्प्रिट/माल्ट) पर उसके फुटकर विक्रय कीमत का 10 फीसदी विशेष कोरोना शुल्क लिया जाएगा.
जैक मा ने जापान के सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्पोरेशन के बोर्ड से दिया इस्तीफा, जानें कारण
टोक्यो स्थित सॉफ्टबैंक ने वित्तीय परिणामों को जारी करने से पहले जैक मा के इस्तीफे की घोषणा की. हालांकि, कंपनी ने उनके इस्तीफे की वजह नहीं बताई. जैक मा ने हाल में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए मास्क और परीक्षण किट दान देने जैसे कई परोपकार के कार्य किए हैं.
जैक मा सितंबर 2019 में ही अलीबाबा ग्रुप के चेयरमैन पद से रिटायर हुए थे. जैक मा का जन्म 10 सितंबर 1964 को चीन में हुआ था. जैक मा को चीन के कई घरों में पूजा तक जाता है. घरों में उनकी फोटो लगी हुई हैं, जहां उन्हेंक ईश्वर की तरह पूजा जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation