टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 25 सितंबर 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-प्रधानमंत्री मोदी और दादा साहब फाल्के पुरस्कार आदि शामिल हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में ‘गांधी सोलर पार्क’ का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 'गांधी सोलर पार्क' का उद्घाटन किया. गांधी सोलर पार्क 50 किलोवाट का है. इस पार्क में कुल 193 सोलर पैनल हैं जो कि संयुक्त राष्ट्र के हरेक देशों के लिए हैं. इसे बनाने में करीब 10 लाख डॉलर का खर्च आया है.
सौर पार्क के द्वारा अक्षय संसाधनों से हरित ऊर्जा उत्पन्न करना तथा पेड़ों का उपयोग करके कार्बन उत्सर्जन के प्रभाव को कम करना है. जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए यह सोलर पार्क नई दिल्ली की प्रतिबद्दता का प्रतीक है. यह जलवायु परिवर्तन से लड़ने की भारत की प्रतिबद्धता का प्रतीक है.
अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा
मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में 50 साल पूरे कर चुके हैं. सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्विटर पर लिखा है की अमिताभ बच्चन, जिन्होंने दो पीढ़ियों का मनोरंजन किया और उन्हें प्रेरित किया, उनको एकमत से दादा साहब फाल्के पुरस्कार हेतु चुना गया है.
दादा साहब फाल्के पुरस्कार भारत सरकार की तरफ से दिया जाने वाला एक वार्षिक पुरस्कार है. यह पुरस्कार भारतीय सिनेमा तथा उसके विकास हेतु उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को दिया जाता है. अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आईसीजीएस ‘वराह’ का जलावतरण किया
यह विशेष अत्याधुनिक जहाज भारतीय तटरक्षक बल की ताकत में और अधिक इजाफा करेगा. इस जहाज में स्वदेशी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा विकसित दोहरे इंजन वाले एएलएच हेलीकॉप्टरों के संचालन की क्षमता है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपनी दो दिवसीय यात्रा पर 24 सितंबर को चेन्नई पहुंचे थे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि तटरक्षक बल ने समुद्री खतरों से निपटने हेतु क्षमता निर्माण, समेकित प्रशिक्षण एवं सहयोग हेतु सात समुद्री देशों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है. रक्षा मंत्री ने कहा कि ‘वराह’ नाम पुराणों से लिया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड’ से सम्मानित
यह पुरस्कार मोदी को लिंकन सेंटर ऑफ परफार्मिंग आर्ट्स में हुए एक कार्यक्रम में दिया गया. यह पुरस्कार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वच्छ भारत अभियान के जरिए स्वच्छता के क्षेत्र में नेतृत्व हेतु दिया गया. विकास कार्यक्रमों के क्षेत्र में दिए जाने वाले इस पुरस्कार को बहुत ही प्रतिष्ठित माना जाता है.
बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने ‘गोलकीपर अवॉर्ड’ की शुरुआत की थी. लोगों को यह पुरस्कार इन लक्ष्यों को पाने की दिशा में कार्य करने हेतु प्रेरित करता है. पहला ग्लोबल गोलकीपर्स पुरस्कार कार्यक्रम साल 2017 में आयोजित किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation