टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 27 अप्रैल 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से ओजोन परत और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
वैज्ञानिकों का दावा, आर्कटिक के ऊपर ओजोन परत का होल हुआ ठीक
वैज्ञानिकों ने पुष्टि है कि आर्कटिक के ऊपर बना दस लाख वर्ग किलोमीटर की परिधि वाला छेद बंद हो गया है. माना जा रहा था कि ये छेद उत्तरी ध्रुव पर कम तापमान के परिणामस्वरूप बना था. ओजोन की यह परत सूर्य से आने वाली खतरनाक पराबैंगनी किरणों से पृथ्वी की रक्षा करती है.
वैज्ञानिकों ने पुष्टि की है कि ओजोन परत में 1 मिलियन वर्ग किलोमीटर चौड़ा छेद ठीक हो गया है. वैज्ञानिकों ने कहा कि कोरोनो वायरस लॉकडाउन के दौरान प्रदूषण के कम स्तर के कारण छेद का बंद होना नहीं है. यह माना जाता है कि ध्रुवीय भंवर, उच्च ऊंचाई वाली धाराएं जो ध्रुवीय क्षेत्रों में ठंडी हवा लाती है उसी कारण से ये परत ठीक हुई है.
पाकिस्तानी नौसेना ने एंटी-शिप मिसाइल का सफल परीक्षण किया
पाकिस्तानी नौसेना के प्रवक्ता ने कहा कि इन मिसाइलों को समुद्र की सतह पर खड़े जहाजों से फिक्स्ड और रोटरी-विंग एयरक्राफ्ट द्वारा दागा गया था. इस परीक्षण के दौरान नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल ज़फ़र महमूद अब्बासी मौजूद थे.
भारत और पाकिस्तान के बीच अधिक तनाव होने के कारण यह कदम उठाया गया है. कोरोना वायरस महामारी के बीच भी भारत और पाकिस्तान के बीच देश की सीमाओं पर झड़पें जारी हैं. इन जहाज-रोधी मिसाइलों को युद्धपोतों और विमानों द्वारा सफलतापूर्वक समुद्र तल पर दागा गया.
भारत के लिए बड़ी खबर, यह कंपनी तीन सप्ताह में शुरू कर सकती है Covid-19 टीके का उत्पादन
कंपनी ने कहा कि उसकी योजना ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित किए गए कोविड-19 वैक्सीन का उत्पादन दो से तीन सप्ताह में शुरू करने की है और अगर इसका मानव पर परीक्षण सफल रहा तो अक्टूबर तक यह वैक्सीन बाजार में आ सकती है.
कंपनी का कहना है कि भारत में वैक्सीन का परीक्षण शुरू करने के लिए कुछ जरूरी मंजूरी लेने की प्रक्रिया चल रही है. सीईओ ने कहा कि मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए हमने इस प्रयास को खुद से वित्तपोषित किया है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन का विनिर्माण पुणे स्थित संयंत्र में किया जाएगा.
जानें संजय कोठारी कौन है, जिन्होंने ली CVC के रूप में शपथ
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संजय कोठारी को राष्ट्रपति भवन में शपथ दिलाई. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और अन्य लोग भी उपस्थित थे. बता दें कि संजय कोठारी इससे पहले राष्ट्रपति के सचिव थे. केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के प्रमुख का पद के वी चौधरी का कार्यकाल पूरा होने के बाद जून 2019 से खाली पड़ा था.
संजय कोठारी हरियाणा कैडर में साल 1978 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वे कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव पद से जून 2016 में सेवानिवृत्त हुए थे. उन्हें इसके बाद नवंबर 2016 में लोक उद्यम चयन बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) स्वायत्त स्थिति के साथ भ्रष्टाचार नियंत्रण संस्था है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation