टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स: 27 अगस्त 2020

Aug 27, 2020, 17:52 IST

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 27 अगस्त 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से नीति आयोग और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.

Top Current Affairs in Hindi
Top Current Affairs in Hindi

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 27 अगस्त 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से नीति आयोग और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.

Jeff Bezos बने 200 अरब डॉलर की संपत्ति वाले पहले व्यक्ति, जानें इनके बारे में सबकुछ

अमेजन को कोरोना वायरस महामारी के कारण उपभोक्‍ताओं की खरीदारी आदतों में आए बदलाव का फायदा मिला है. ऑनलाइन खरीदारी में इजाफा होने से अमेजन का शेयर इस साल की शुरुआत से अबतक 80 प्रतिशत उछल चुका है. 01 जनवरी 2020 को जेफ बेजोस की संपत्ति 115 अरब डॉलर थी और अब यह बढ़कर 204 अरब डॉलर हो गई है.

दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों की संपत्ति में इस साल अब तक 809 अरब डॉलर यानी 14 प्रतिशत का इजाफा हुआ है जबकि कोरोना वायरस महामारी के कारण जीडीपी में भारी गिरावट आई है और लाखों लोग बेरोजगार हुए हैं. एलन मस्क की संपत्ति इस साल 73.6 अरब डॉलर बढ़ी है जबकि बेजोस की संपत्ति में 87.1 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है.

 

अप्रैल-जुलाई में कोविड -19 लॉकडाउन में मनरेगा मजदूरों की औसत आय हुई दोगुनी: CRISIL रिपोर्ट

इस रिपोर्ट में यह उल्लेख किया गया है कि, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) के तहत, वित्तीय वर्ष 2020-2021 के पहले चार महीनों में अकुशल श्रमिकों के लिए प्रति माह औसत आय लगभग 1000 प्रति माह होकर तकरीबन दोगुनी हो गई है.

केंद्र सरकार ने यूनियन बजट 2020-21 के तहत, इस योजना के लिए 61,500 करोड़ रुपये आवंटित किए थे. कोविड -19 महामारी के दौरान ग्रामीण अर्थव्यवस्था का समर्थन करने के लिए बाद में, इस आवंटन में 40,000 करोड़ रुपये की वृद्धि की गई थी. इस रिपोर्ट के अनुसार, समीक्षाधीन अवधि के दौरान औसत वेतन मजदूरी में 12% की वृद्धि की गई है.

 

नीति आयोग की निर्यात तत्परता सूचकांक 2020 में गुजरात टॉप पर, महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर

केंद्र सरकार के प्रमुख थिंक टैंक की 26 अगस्त 2020 को जारी रिपोर्ट के मुताबिक छह तटीय राज्य गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, ओडिशा, कर्नाटक और केरल पहले 10 राज्यों में शुमार हैं. इस सूचकांक से पता चलता है कि किस राज्य में निर्यात को बढ़ावा दने के लिेए कितनी सुविधाएं उपलब्ध हैं.

नीति आयोग के इस निर्यात तत्परता सूचकांक में राज्यों को चार महत्वपूर्ण मानदंडों पर रैंकिंग दी जाती है. निर्यात को लेकर राज्यों की नीति, व्यवसायिक अनुकूलता, निर्यात से जुड़ा पूरा तंत्र और निर्यात क्षेत्र में उनका प्रदर्शन कैसा रहा है यह देखा जाता है.

 

जेम्स एंडरसन ने 600 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बने

जेम्स एंडरसन का 600वां शिकार पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली बने. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पहली स्लिप में उनका कैच जैसे ही लपका, सभी खिलाड़ियों ने एंडरसन को घेर लिया. यह उपलब्धि उन्होंने 156वें टेस्ट मैच में हासिल की. टेस्ट मैच शुरू होने से पहले एंडरसन के 593 विकेट थे.

जेम्स एंडरसन ने 2003 में मार्क वर्मेलेन को आउट कर अपना पहला टेस्ट विकेट लिया था. साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी उनका 50वां टेस्ट शिकार थे. उन्होंने जैक्स कैलिस को आउट कर साल 2008 में अपने 100 टेस्ट विकेट पूरे किए थे. एंडरसन ने साल 2010 में 200 टेस्ट विकेट ले लिए थे. पीटर सिडल उनका 200वां टेस्ट शिकार बने थे.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News