टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 31 अगस्त 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से कैरेबियन प्रीमियर लीग और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
ड्वेन ब्रावो ने रचा इतिहास, टी-20 में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने
ड्वेन ब्रावो ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 में सेंट लूसिया जॉक्स के खिलाफ मैच में यह उपलब्धि अपने नाम की. हमवतन रोस्टन चेज उनका 500वां टी-20 शिकार बने. सीपीएल में ब्रावो ट्रिनबागो नाइटराइडर्स का हिस्सा हैं.
टी-20 क्रिकेट में ब्रावो से पहले कोई भी गेंदबाज 500 विकेट नहीं ले सका है. टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा है, जिन्होंने 390 विकेट लिए हैं. तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ही सुनील नरेन हैं. सुनील नरेन अब तक 339 मैचों में 383 विकेट ले चुके हैं.
शतरंज ओलंपियाड: भारत ने गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास
अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) ने कोरोना महामारी को देखते हुए पहली बार ऑनलाइन चेस ओलंपियाड करवाया था. अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ के अध्यक्ष अर्कडी ड्वोर्कोविच ने दोनों टीमों को स्वर्ण पदक देने का फ़ैसला किया. भारत की ये जीत इसलिए भी ख़ास है क्योंकि वो पहली बार इस टूर्नामेंट के फ़ाइनल में पहुंचा था.
यह पहली बार है जब अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ ने ऑनलाइन प्रारूप में ओलंपियाड का आयोजन करवाया है. भारत ने 30 अगस्त 2020 को शतरंज ओलंपियाड में इतिहास रच दिया. ऑनलाइन हुए शतरंज ओलंपियाड में भारत पहली बार विजेता बना है.
भारतीय किसानों और UAE फूड इंडस्ट्री के बीच अंतर को कम करने को ई-मार्केट प्लेटफॉर्म की शुरुआत
इससे भारत के लाखों ग्रामीण किसानों और यूएई के फूड इंडस्ट्री के बीच अंतर को कम किया जा सकेगा. दुबई के मुक्त क्षेत्र दुबई मल्टी कमोडिटीज सेंटर (डीएमसीसी) और जिंस व्यापार और उद्यम पर सरकार के प्राधिकरण द्वारा इस हफ्ते शुरू की गई इस पहल के तहत लाखों भारतीय किसानों को यूएई के पूरे फूड इंडस्ट्री से सीधे जुड़ने का मौका मिलेगा.
एग्रीयोटा ई-मार्केटप्लेस के जरिए किसान बिचौलियों को दरकिनार करते हुए आपूर्ति श्रृंखला का अधिकतम उपयोग कर सकेंगे. इससे सभी हितधारकों को फायदा होगा. इस ऑनलाइन मार्केटप्लेस में पूरी पारदर्शिता होगी और पैसों के सुरक्षित लेनदेन की गारंटी मिलेगी.
Unlock-4: गृह मंत्रालय ने जारी किए दिशा-निर्देश, जानिए क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद
गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के मुताबिक, 07 सितंबर 2020 से मेट्रो सेवाएं श्रेणीबद्ध तरीके से खुल सकेंगी. हालांकि, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूल और कॉलेजों को फिलहाल 30 सितंबर 2020 तक बंद रखने का फैसला किया गया है. हालांकि, कुछ मामलों में छूट दी गई है.
अनलॉक 4.0 के दौरान स्कूल, कॉलेज, शैक्षिणिक और कोचिंग संस्थानों को छात्रों और नियमित क्लास गतिविधियों के लिए 30 सितंबर 2020 तक बंद रखना होगा. केंद्र सरकार ने कहा कि ऑनलाइन/ डिस्टेंस लर्निंग को जारी रखा जाएगा और उसे बढ़ावा दिया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation