टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 16 दिसंबर 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री मोदी और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
Indian Navy की बढ़ी ताकत, युद्धपोत ‘हिमगिरि' का कोलकाता में जलावतरण
रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम गार्डेनरीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसइ) द्वारा प्रोजेक्ट 17ए के तहत निर्मित रडार की नजरों से बच सकने वाले पहले युद्धपोत आइएनएस हिमगिरि का जलावतरण कोलकाता में किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने कहा कि भारतीय नौसेना की शक्ति और बढ़ाने वाला पोत हिमगिरि नौसेना की रक्षा तैयारियों को और मजबूती प्रदान करेगा.
इन तीनों युद्धपोतों की सबसे बड़ी खासियत है कि ये अत्याधुनिक संसाधनों जैसे बराक-8 मिसाइल और हायपरसोनिक ब्रह्मोस जैसी मिसाइलों से लैस होंगे. इन युद्धपोतों की लंबाई 149 मीटर और वजन क्षमता लगभग 6670 टन है जबकि इसकी रफ्तार 28 समुद्री मील प्रति घंटा होगी. यह युद्धपोत पूरी तरह स्वदेशी है और मेक इन इंडिया के तहत इसका निर्माण किया गया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कच्छ में विभिन्न विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास
प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम में अपने संबोधन में यह कहा कि, आज कच्छ सबसे तेजी से विकसित होने वाला एक क्षेत्र है और यहां दिन-प्रतिदिन कनेक्टिविटी में सुधार हो रहा है. प्रधानमंत्री ने कच्छ के लोगों के मनोबल की सराहना की और यह कहा कि, विनाशकारी भूकंप भी उनका मनोबल नहीं गिरा सके.
गुजरात सरकार कच्छ के मांडवी में नए विलवणीकरण संयंत्र (डिसेलीनेशन प्लांट) के माध्यम से समुद्री जल को पीने के पानी में बदलने की दिशा में आवश्यक कदम उठा रही है. यह 10 करोड़ लीटर प्रतिदिन की क्षमता वाला प्लांट गुजरात में सौनी नेटवर्क, नर्मदा ग्रिड और उपचारित अपशिष्ट जल अवसंरचना के पूरक के तौर पर गुजरात में जल सुरक्षा को मजबूत करेगा.
विजय दिवस 2020: प्रधानमंत्री मोदी ने 1971 की जंग के जांबाजों को दी सलामी
भारत और पाकिस्तान के बीच साल 1971 में हुए युद्ध के 50 साल होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 दिसंबर 2020 को नई दिल्ली स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल में स्वर्णिम विजय मशाल को प्रज्जवलित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान 1971 की जंग के जाबांजों को याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की.
हर साल देश में 16 दिसंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच हुए 1971 के युद्ध की जीत की याद और युद्ध में शहीद जवानों के सम्मान में विजय दिवस मनाया जाता है. 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तानी सेना के 93000 सैनिकों ने भारत से बहादुर सैनिकों के सामने समर्पण कर दिया था. तब यह संघर्ष बांग्लादेश मुक्ति संग्राम का परिणाम था.
आधार की तरह डिजिटल हो जाएगा वोटर आईडी कार्ड: चुनाव आयोग
अधिकारी ने कहा कि हम लगातार फील्ड स्तर पर मौजूद अधिकारियों से, राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के कार्यकारी समूह और जनता से सुझाव और आइडिया लेते रहते हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या डिजिटल पहचान पत्र ऐसा होगा कि मतदाता उसे अपने मोबाइल फोन में किसी ऐप के जरिये हर समय अपने साथ रख पाएगा.
एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इससे तेज डिलीवरी और आसान पहुंच का मकसद भी हल हो जाएगा, क्योंकि मौजूदा पैनकार्ड प्रिंट होने और वोटर तक पहुंचने में समय लगता है. अधिकारी ने कहा कि तकनीक का दुरुपयोग होने से बचाने के लिए चुनाव आयोग कोई भी निर्णय करने से पहले डिजिटल आईडी कार्ड के सुरक्षा पहलुओं को परखेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation