हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज़: 14 सितंबर 2021

Sep 30, 2021, 12:53 IST

Top Hindi Current Affairs Quiz: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, हिंदी दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Top Hindi Current Affairs Quiz: 14 September 2021
Top Hindi Current Affairs Quiz: 14 September 2021

Top Hindi Current Affairs Quiz: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, हिंदी दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1.पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए किसे टीम का बॉलिंग कोच नियुक्त किया है?
a.    जेपी डुमिनी
b.    वर्नोन फिलेंडर
c.    शेन वॉर्न
d.    मुथैया मुरलीधरन

2.हिंदी दिवस (Hindi Diwas) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    14 सितंबर
b.    10 जनवरी
c.    17 मार्च
d.    12 मई

3.हाल ही में किस देश ने ऐलान किया है कि वह अफगानिस्तान को 6.4 करोड़ डॉलर की मानवीय सहायता भेजेगा?
a.    नेपाल
b.    जापान
c.    अमेरिका
d.    बांग्लादेश

4.निम्न में से किस देश ने आगे बनने वाले सभी नए घरों में ईवी चार्जिंग की सुविधा देने वाले घरों के निर्माण की घोषणा की है?
a.    इंग्लैंड
b.    भारत
c.    नेपाल
d.    चीन

5.निम्न में से किसे गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति का नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
a.    पीयूष गोयल
b.    विजय गोयल
c.    मनोज तिवारी
d.    प्रकाश जावड़ेकर

6.हाल ही में किस पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
a.    कपिल सिब्बल
b.    अधीर रंजन चौधरी
c.    गुलाम नबी आजाद
d.    ऑस्कर फर्नांडिस

7.पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए किसे टीम का बैटिंग कोच नियुक्त किया है?
a.    मैथ्यू हेडन
b.    रिकी पोंटिंग
c.    ब्रायन लारा
d.    शेन वॉर्न

8.भारत और किस देश ने 13 सितंबर 2021 को संयुक्त रूप से एजेंडा 2030 पार्टनरशिप का क्लाइमेट एक्शन एंड फाइनेंस मोबिलाइजेशन डायलॉग (CAFMD) लॉन्च किया है?
a.    नेपाल
b.    चीन
c.    अमेरिका
d.    रूस

उत्तर-

1.b. वर्नोन फिलेंडर
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने साउथ अफ्रीका के पूर्व पेसर वर्नोन फिलेंडर (Vernon Philander) को आगामी टी20 विश्व कप के लिए टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है. आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान में होगा. साउथ अफ्रीका के फिलैंडर के पास 64 टेस्ट, 30 वनडे और 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का अनुभव है. फिलेंडर ने टेस्ट में 224, वनडे में 41 और टी20 में 4 विकेट लिए हैं.

2.a. 14 सितंबर
देशभर में 14 सितंबर को हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के रूप में मनाया जाता है. यहव दिन हिंदी भाषा की महत्व4ता और उसकी नितांत आवश्य कता को याद दिलाता है. साल 1949 में 14 सितंबर के दिन ही हिंदी को राजभाषा का दर्जा मिला था जिसके बाद से अब तक हर साल यह दिन 'हिंदी दिवस' के तौर पर मनाया जाता है. एक रिपोर्ट के अनुसार, विश्वभर में लगभग 54 करोड़ लोग हिन्दी भाषा बोलते और पढ़ते हैं. भारत के अतिरिक्त भी कई देश हैं जहां हिन्दी बोली और समझी जाती है.

3.c. अमेरिका
अमेरिका ने अफगानिस्तान के लोगों की आर्थिक मदद करने की घोषणा की है. अमेरिका ने ऐलान किया है कि वह अफगानिस्तान को 6.4 करोड़ डॉलर यानी करीब 470 करोड़ रुपये की मानवीय सहायता भेजेगा. तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान अब भुखमरी की ओर बढ़ रहा है.

4.a. इंग्लैंड
इंग्लैंड ने आगे बनने वाले सभी नए घरों में ईवी चार्जिंग की सुविधा देने वाले घरों के निर्माण की घोषणा की है. इंग्लैंड की सरकार इस तरह की नई व्यवस्था के तहत सभी घरों और ऑफिस के बाहर स्मार्ट चार्जिंग डिवाइस स्थापित कर रही है. जिसमें ऑफ पीक घंटों के दौरान कोई भी वाहन मालिक अपने वाहनों को स्वचालित रूप से चार्ज कर सकते हैं. सभी ऑफिस ब्लॉक में भी पांच पार्किंग स्थानों के लिए एक चार्ज प्वाइंट स्थापित करना होगा. अधिक चार्जिंग प्वाइंट रहने से यह भी विवाद खत्म हो जाएगा कि कौन पहले चार्ज करे. आपको बता दें कि विश्व में इंग्लैंड पहला और एकमात्र ऐसा देश है जो चार्जिंग स्टेशन के लिए इस तरह की पहल कर रहा है.

5.b. विजय गोयल
पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल को गांधी स्मृति व दर्शन समिति का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. बताया जाता है कि इस सोसायटी की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं. विजय गोयल सोसायटी की कार्यकारी समिति की अध्यक्षता भी करेंगे. गोयल के साथ समिति में सदस्य के तौर पर केंद्रीय संस्कृति मंत्री, दिल्ली के एलजी, दिल्ली के मेयर, एमसीडी आयुक्त, केंद्रीय संस्कृति सचिव, शहरी विकास सचिव समाज के पदेन सदस्य भी हैं. 

6.d. ऑस्कर फर्नांडिस
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ऑस्कर फर्नांडिस (Oscar Fernandes) का 13 सितंबर 2021 को निधन हो गया है. वे 80 साल के थे. कर्नाटक के मंगलुरु में ऑस्कर फर्नांडिस ने अंतिम सांस ली. ऑस्कर फर्नांडिस का जन्म 27 मार्च 1941 को कर्नाटक के उडुप्पी में ही हुआ था. वे 1980 में कर्नाटक की उडप्पी लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे. उसके बाद 1996 तक यहां से लगातार जीतते आए. उन्हें 1998 में कांग्रेस ने राज्यसभा भेज दिया. वे तब से बतौर राज्यसभा सांसद ही संसद के सदस्य बने हुए थे.

7.a. मैथ्यू हेडन
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान के हेड कोच की जिम्मेदारी दी गई है. टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान की मेजबानी में होना है. खास बात है कि हेडन दो बार वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य रहे हैं. हेडन की गिनती ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाजों में होती है. उन्होंने अपने करियर में 103 टेस्ट, 161 वनडे और 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है.

8.c. अमेरिका
भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका ने 13 सितंबर 2021 को संयुक्त रूप से एजेंडा 2030 पार्टनरशिप का क्लाइमेट एक्शन एंड फाइनेंस मोबिलाइजेशन डायलॉग (CAFMD) लॉन्च किया है. जलवायु के लिए अमेरिका के विशेष राष्ट्रपति दूत जॉन केरी 12-14 सितंबर को भारत की यात्रा पर हैं. इससे पहले, उन्होंने जलवायु संकट से निपटने के लिए अपनी भारत यात्रा के एक हिस्से के तौर पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से भी मुलाकात की थी.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News