Top Hindi Current Affairs Quiz: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-विश्व पर्यटन दिवस, टी-20 क्रिकेट और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 12 मार्च
b. 27 सितंबर
c. 19 जुलाई
d. 22 अप्रैल
2. टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी निम्न में से कौन बन गए हैं?
a. विराट कोहली
b. सुरेश रैना
c. ऋषभ पंत
d. श्रेयस अय्यर
3. किस राज्य की सोजत मेहंदी को सरकार की ओर से जीआई टैग प्रदान किया गया है?
a. पंजाब
b. दिल्ली
c. बिहार
d. राजस्थान
4. वायुसेना का नया उप प्रमुख निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
a. एयर मार्शल राम सिंह
b. एयर मार्शल राहुल सचदेवा
c. एयर मार्शल संदीप सिंह
d. इनमें से कोई नहीं
5. केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत ने वर्ष 2030 तक कितने हजार अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य तय किया है?
a. तीन हजार अरब डॉलर
b. दो हजार अरब डॉलर
c. चार हजार अरब डॉलर
d. सात हजार अरब डॉलर
6. निम्न में से कौन सा राज्य पुरुष जूनियर हॉकी विश्वकप की मेजबानी करने वाला है?
a. बिहार
b. पंजाब
c. ओडिशा
d. तमिलनाडु
7. हाल ही में किस देश ने सभी क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) लेनदेन को अवैध घोषित किया?
a. नेपाल
b. जापान
c. जर्मनी
d. चीन
8. हाल ही में भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (Botanical Survey of India) ने अपने नए प्रकाशन प्लांट डिस्कवरी, 2020 में देश की वनस्पतियों में कितने नई प्रजातियाँ जोड़ी हैं?
a. 267
b. 367
c. 117
d. 407
उत्तर-
1. b. 27 सितंबर
विश्व पर्यटन दिवस हर साल 27 सितंबर को मनाया जाता है. कोरोना महामारी के शुरू होने के बाद जिस सेक्टर को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है वह पर्यटन का क्षेत्र है. पर्यटन के माध्यम से हमें दूसरे स्थानों, सभ्यताओं और संस्कृतियों के बारे में पता चलता है. विश्व पर्यटन मनाने का मुख्य उद्देश्य वैश्विक विकास और सांस्कृतिक ज्ञान के लिए एक उपकरण के रूप में पर्यटन के वैश्विक महत्व को उजागर करना है.
2. a. विराट कोहली
विराट कोहली ने 26 सितंबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ जारी मैच में इतिहास रच दिया है. वे टी-20 फॉर्मेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. विश्व क्रिकेट में कोहली ऐसा करने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं. उनसे पहले वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और कीरोन पोलार्ड, पाकिस्तान के शोएब मलिक और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर यह कारनामा कर चुके हैं. भारत की तरफ से कोहली के बाद टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं.
3. d. राजस्थान
राजस्थान की 'सोजत मेहंदी' को सरकार से भौगोलिक संकेतक (जीआई) का दर्जा मिला है. जीआई दर्जा उत्पाद के निर्माताओं को उच्च मूल्य प्राप्त करने में मदद करता है और कोई अन्य निर्माता अपने उत्पादों के विपणन के लिए इस नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकता. आमतौर पर यह दर्जा नाम, गुणवत्ता और विशिष्टता का आश्वासन देता है, जो मुख्य रूप से इसके मूल स्थान के कारण होता है.
4. c. एयर मार्शल संदीप सिंह
एयर मार्शल संदीप सिंह को भारतीय वायु सेना का नया उप प्रमुख नियुक्त किया गया है. वह एयर मार्शल वीआर चौधरी का स्थान लेंगे. चौधरी 30 सितंबर को वायु सेना प्रमुख का पदभार ग्रहण करेंगे. उन्हें हाल ही में पदोन्नत कर नया वायुसेना प्रमुख बनाया गया है. एयर मार्शल संदीप सिंह को 22 दिसंबर 1983 को एक लड़ाकू विमान पायलट के रूप में भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया था.
5. b. दो हजार अरब डॉलर
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत ने वर्ष 2030 तक दो हजार अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य तय किया है. वित्त मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से देश की इकोनॉमी एक नई दिशा की ओर बढ़ रही है और जिस प्रकार इंडस्ट्री नई चीजों को अपना रही है, उससे कई नई चुनौतियां पैदा हुई हैं. इसको देखते हुए भारत को ना सिर्फ ज्यादा संख्या में बल्कि अधिक बड़े बैंकों की जरूरत है.
6. c. ओडिशा
ओडिशा 24 नवंबर से पांच दिसंबर तक एफआईएच पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप की मेजबानी करेगा. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इसकी घोषणा की. इस उद्देश्य के लिए यहां आयोजित एक विशेष कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि हाल ही में हॉकी इंडिया ने राज्य सरकार से दो महीने में होने वाले पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप के लिए समर्थन देने के लिए संपर्क किया था. लखनऊ ने 2016 में टूर्नामेंट के आखिरी संस्करण की मेजबानी की थी.
7. d. चीन
चीन के केंद्रीय बैंक ने बिटकॉइन सहित अन्य0 वर्चुअल करेंसी में किए गए सभी लेनदेन को अवैध घोषित कर दिया है. चीन ने अनाधिकृत डिजिटल मनी के उपयोग को हतोत्सागहित करने के लिए यह कदम उठाया है. साल 2013 में चीनी बैंकों द्वारा क्रिप्टोतकरेंसी को संभालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन सरकार ने इस साल फिर रिमाइंडर जारी किया. भारतीय रिजर्व बैंक इस साल के अंत तक डिजिटल करेंसी का मॉडल ला सकता है. केंद्रीय बैंक के डिप्टी गवर्नर टी रवि शंकर ने कहा कि केंद्रीय बैंक डिजिटल करेंसी पेश करने की संभावनाओं का आकलन कर रहा है.
8. a. 267
हाल ही में भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (Botanical Survey of India) ने अपने नए प्रकाशन प्लांट डिस्कवरी, 2020 में देश की वनस्पतियों में 267 नई प्रजातियाँ जोड़ी हैं. इससे पहले जैव विविधता पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन ने वर्ष 2030 तक प्रकृति का प्रबंधन करने के लिये विभिन्न स्रोतों से विकासशील देशों को अतिरिक्त 200 बिलियन अमेरिकी डॉलर देने की मांग की थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation