अमेरिका और भारत के वैज्ञानिकों के एक समूह ने पाया कि लीची में पाया जाने वाला टॉक्सिन बच्चों के लिए जानलेवा हो सकता है. वैज्ञानिकों के अनुसार यदि बच्चे इसे खाली पेट खाते हैं तो यह उनके शरीर में रक्त शर्करा की मात्रा को बेहद कम कर डेटा है जिससे मस्तिष्क विकृति जैसे विकार उत्पन्न हो सकते हैं.
वैज्ञानिकों के अनुसार लीची में हाइपोग्लिसीन ए और मिथाइलेन्साइक्लोप्रोपाइल्गिसीन नाम का ज़हरीला तत्व होता है जो खाली पेट खाने से हानिकारक हो सकता है.
वैज्ञानिकों का यह अध्ययन लांसेट ग्लोबल हेल्थ में प्रकाशित किया गया.
लीची के बारे में
• लीची एक फल के रूप में जाना जाता है, जिसे वैज्ञानिक नाम लीची चिनेंसिस (Litchi chinensis) के नाम से जाना जाता है.
• यह ऊष्णकटिबन्धीय फ़ल है, जिसका मूल निवास चीन है.
• यह सामान्यतः मैडागास्कर, भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, दक्षिण ताइवान, उत्तरी वियतनाम, इंडोनेशिया, थाईलैंड, फिलीपींस और दक्षिण अफ्रीका में पाया जाने वाला फल है.
पृष्ठभूमि
बिहार के मुज़फ्फरपुर में पिछले लम्बे समय से संदिग्ध बीमारी के कारण सैकड़ों बच्चों को जान गंवानी पड़ी थी. स्थानीय लोग इस बीमारी को चमकी की बीमारी पुकारते थे. वर्ष 2014 में 390 बच्चों को इसी बीमारी के कारण दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया जिनमें से 122 की मौत हो गई. भारत और अमेरिका के वैज्ञानिकों के संयुक्त प्रयासों से यह पता चला कि खाली पेट लीची खाने के कारण ये बीमारी हो सकती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation