भारत ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर वलड्रोम में 16 सितम्बर 2016 को संपन्न हुए ट्रैक एशिया कप साइकलिंग चैंपियनशिप में पांच स्वर्ण, चार रजत और सात कांस्य पदक सहित कुल 16 पदक जीतकर दूसरा स्थान प्राप्त किया.
हांगकांग ने ग्यारह स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य पदक के साथ कुल 18 पदक जीतकर शीर्ष पर रहा.
भारत की देबोराह हेराल्ड ने अंतिम स्पर्धा के पहले दौर में 12.576 सेकेंड एवं दूसरे दौर में 12.493 सेकेंड के समय लेते हुए शीर्ष स्थान पर रही.
हांगकांग की झाउजुआन ने अंतिम स्पर्धा में रजत पदक हासिल करते हुए पहले दौर में 12.820 सेकेंड और दूसरे दौर में 12.734 का समय लेते हुए दुसरे स्थान पर रही.
तीसरे स्थान पर मलेशिया की फारिना शावाटी रहीं जिन्होंने अंतिम स्पर्धा में पहले और दूसरे दौर में क्रमश: 12.552 और 12.342 सेकेंड का समय लिया.
भारतीय साइकिलिस्ट अमरजीत सिंह ‘पुरुष एलीट केईरिन स्पर्धा’ में आठवें स्थान पर रहे, लेकिन इसके जूनियर वर्ग में इमर्सन ने कांस्य पदक जीता.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation