तुषार मेहता भारत के नये सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किये गये

कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा भारत के सॉलिसिटर जनरल के लिए तुषार मेहता का नाम फाइनल किया गया था. लगभग 11 माह से रिक्त पड़े इस पद का दायित्व तुषार मेहता संभालेंगे.

Oct 11, 2018, 09:23 IST
Tushar Mehta appointed as the new Solicitor General of India
Tushar Mehta appointed as the new Solicitor General of India

देश के वरिष्ठ वकील तुषार मेहता को 10 अक्टूबर 2018 भारत का नया सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया है. वर्तमान में वह एडिशनल सॉलिसिटर जनरल हैं. तुषार मेहता यह पद रंजीत कुमार के स्थान पर संभालेंगे. रंजीत कुमार ने दिसंबर 2017 में इस पद से इस्तीफ़ा दिया था.

कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा भारत के सॉलिसिटर जनरल के लिए तुषार मेहता का नाम फाइनल किया गया था. लगभग 11 माह से रिक्त पड़े इस पद का दायित्व तुषार मेहता संभालेंगे. वर्ष 2014 से तुषार मेहता भारत के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल के पद पर हैं. मेहता सूचना एक्ट सेक्शन 66ए में केंद्र सरकार का पक्ष रख चुके हैं.

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने अगले आदेश मिलने तक 30 जून 2020 तक कार्यालय के प्रभारी के रूप में तुषार मेहता की नियुक्ति को मंजूरी प्रदान की है.

सॉलिसिटर जनरल  

•    सॉलिसिटर जनरल प्रधान पब्लिक प्रोसेक्यूटर होता है. सॉलिसिटर जनरल केंद्र सरकार का दूसरा सबसे बड़ा विधि अधिकारी होता है.

•    वह महान्यायवादी (अटॉर्नी जनरल) के सहायक के रूप में कार्य करता है, जबकि अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल, सॉलिसिटर जनरल की सहायता करता है.

•    सॉलिसिटर जनरल वह कानूनी प्रतिनिधि होता है जो अदालत और कानूनी मामलों में सरकार का पक्ष रखता है.

•    भारत के पहले सॉलिसिटर जनरल सी.के. दफ्तरी थे.

•    अटॉर्नी जनरल सरकार का मुख्य कानूनी सलाहकार तथा सर्वोच्च न्यायालय में सरकार का प्रमुख वकील होता है.

•    अटॉर्नी जनरल की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा संविधान के अनुच्छेद 76(1) के तहत की जाती है.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News