संयुक्त अरब अमीरात ने 10 अप्रैल, 2021 को देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए अगले दो अंतरिक्ष यात्रियों के नामों की घोषणा की है. इसमें देश की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री, नौरा अल-मतरोशी भी शामिल है.
दुबई के शासक, शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम, जो स्वेच्छापूर्वक शासित देश के उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के तौर पर भी काम करते हैं, ने ट्विटर पर दो अंतरिक्ष यात्रियों के नामों की घोषणा की.
We announce the first Arab female astronaut, among two new astronauts, selected from over 4,000 candidates to be trained with NASA for future space exploration missions. Congratulations Noura Al Matrooshi and Mohammed Al Mulla. pic.twitter.com/bfyquyzqAJ
— HH Sheikh Mohammed (@HHShkMohd) April 10, 2021
अल-मकतूम ने पुरुष समकक्ष, मोहम्मद अल-मुल्ला के साथ UAE की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री के तौर पर नोरा अल-मतरोशी की पहचान की. इन दोनों भावी अंतरिक्ष यात्रियों का टेक्सास के ह्यूस्टन में नासा के जॉनसन स्पेस सेंटर में प्रशिक्षण चल रहा है.
मेजर हज्जा अल-मंसूरी अंतरिक्ष में UAE के पहले अंतरिक्ष यात्री बन गये थे. वे अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर आठ-दिवसीय मिशन में शामिल हुए थे.
कौन हैं नौरा अल-मतरोशी?
UAE सरकार द्वारा एक प्रचार वीडियो में, वर्ष, 1993 में पैदा हुई अल-मतरोशी का परिचय अबू-धाबी स्थित राष्ट्रीय पेट्रोलियम निर्माण कंपनी में एक इंजीनियर के तौर पर दिया है.
UAE सरकार के अनुसार, अगर वे इस मिशन पर जा सकीं, तो अल-मतरोशी अंतरिक्ष में जाने वाली पहली अरब महिला बन सकती हैं.
अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए उनके पुरुष समकक्ष, मोहम्मद अल-मुल्ला का जन्म वर्ष, 1988 में हुआ था. वे दुबई पुलिस में पायलट के तौर पर कार्य करते हैं और वहां प्रशिक्षण प्रभाग के प्रमुख भी हैं.
संयुक्त अरब अमीरात में 4,000 से अधिक आवेदकों के बीच से इन दोनों अंतरिक्ष यात्रियों का चयन किया गया था.
अंतरिक्ष में पहली मुस्लिम महिला
एक ईरानी-अमेरिकी दूरसंचार उद्यमी और डलास की करोड़पति, अनुशेह रायस्यान अंतरिक्ष में जाने वाली पहली ईरानी महिला होने के साथ-साथ पहली मुस्लिम महिला भी बन गई थीं. उन्होंने वर्ष, 2006 में एक स्व-वित्त पोषित नागरिक के तौर पर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन - ISS की यात्रा की थी और एक पर्यटक के तौर पर यात्रा करने के लिए कथित तौर पर 20 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया था.
अंतरिक्ष में जाने वाले पहले मुस्लिम यात्री सऊदी राजकुमार सुल्तान बिन सलमान थे. वे वर्ष, 1985 में शटल डिस्कवरी के चालक दल में शामिल हुए थे.
अंतरिक्ष में UAE
संयुक्त अरब अमीरात को अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम में हाल की अन्य सफलताएं मिली हैं. फरवरी, 2021 में देश ने अपने अमल या होप सैटेलाइट को मंगल ग्रह के चारों ओर की कक्षा में भेजा था, जिससे यह ऐसा करने वाला अरब दुनिया का पहला देश बन गया था.
वर्ष, 2024 में UAE ने चंद्रमा पर एक मानव रहित अंतरिक्ष यान भेजने की उम्मीद जताई है. इस देश ने वर्ष, 2117 तक मंगल ग्रह पर मानव कॉलोनी बनाने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को भी निर्धारित किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation