यूरोपियन यूनियन से पृथक होने के बाद इंग्लैंड की प्रशासनिक व्यवस्था में विभिन्न बदलाव किये गये. इसी कड़ी में थेरेसा मे ने 17 जनवरी 2018 को ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए अकेलापन दूर करने के लिए एक मंत्रालय का गठन करने का निर्णय लिया.
थेरेसा मे ने घोषणा की कि वे अपनी सरकार में एक और मंत्रिमंडल जोड़ेंगी जो लोगों के अकेलेपन को दूर करेगा. उनका तर्क है कि ब्रिटेन को यूरोपियन यूनियन से अलग हुए एक वर्ष से भी अधिक हो चुका है तथा इस दौरान ब्रिटेन में अकेलापन चर्चा का विषय बना रहा है.
इंग्लैंड की खेल मंत्री ट्रेसी क्राउच इंग्लैंड की पहली ‘मिनिस्टर फॉर लोनलिनेस’ होंगी. इंग्लैंड में प्रत्येक 10 में से एक व्यक्ति द्वारा अकेलापन की शिकायत महसूस किये जाने पर इस मंत्रालय का गठन किया गया. अपने कार्यभार में ट्रेसी काउच अकेलापन दूर करने के लिए देश के समक्ष रणनीति प्रस्तुत करेंगी एवं समस्या से निजात पाने का हल ढूंढेंगी.
जो कॉक्स कमीशन
• वर्ष 2017 में गठित कमीशन ऑन लोनलिनेस के शोध में पाया गया कि ब्रिटेन में 90 लाख से अधिक लोग सबसे ज्यादा या हमेशा अकेलापन महसूस करते हैं.
• शोध में यह भी सामने आया कि लगभग 2 लाख बुजुर्गों ने महीने भर से भी ज्यादा वक्त से किसी दोस्त या करीबी से बात नहीं की.
• अक्सर ऐसा होने का नतीजा कई गंभीर बीमारियों के रूप में सामने आता है.
• रिपोर्ट के अनुसार, अकेलापन लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव डालती है और यह एक दिन में 15 सिगरेट पीने जितना खतरनाक है.
जो कॉक्स के बारे में
• अकेलेपन पर 41 वर्षीय लेबर पार्टी सांसद जो कॉक्स द्वारा आयोग बनाया गया था. इसके कुछ समय बाद ही 2016 में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी.
• कॉक्स संसद में एक वर्ष से कुछ अधिक समय तक रहीं तथा अकेलेपन की समस्याओं को प्रमुखता से उजागर करती रहीं.
• उन्होंने सभी पार्टियों को मिलाकर एक कमीशन तैयार किया जिसका उद्देश्य देश में अकेलापन से जूझ रहे लोगों की सहायता करना था.
• आयोग ने इस मुद्दे पर कार्रवाई करने के लिए एक मंत्री की नियुक्ति के लिए कहा था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation