असम क्रिकेट के लिए सोमवार का दिन बेहद खास था, असम से पहली महिला खिलाड़ी का सेलेक्शन भारतीय महिला टीम में हुआ है. असम की उमा छेत्री का चयन आगामी बांग्लादेश दौरे के लिए राष्ट्रीय टीम में हुआ है.
इस बार भारतीय टीम में युवा प्रतिभावों को जगह दी गयी है. बीसीसीआई महिला चयन समिति ने बांग्लादेश के खिलाफ 9 जुलाई से शुरू होने वाली क्रमशः तीन मैचों की टी20ई और एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है.
Cricketing in Assam enters a glorious new chapter as we proudly witness our first-ever representation in the Indian Women's National Cricket Team. 🇮🇳 Congratulations to Uma Chetry for her remarkable achievement, becoming the trailblazer from our state to don the Blue jersey!
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) July 3, 2023
We… pic.twitter.com/LPwReKr36r
भारतीय टीम में असम की पहली क्रिकेटर:
असम की उमा छेत्री का चयन 9 जुलाई से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज के लिए किया गया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब असम से कोई महिला क्रिकेट खिलाड़ी ने सीनियर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई है. उनकी इस उपलब्धि पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है. आगामी बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम का नेतृत्व हरमनप्रीत कौर करेंगी.
कौन है उमा छेत्री?
उमा छेत्री असम के बोकाखाट की रहने वाली है और वह एक प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज है. उमा छेत्री ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है जिस कारण उनका सेलेक्शन भारतीय टीम में किया गया है.
छेत्री हाल ही में हांगकांग में आयोजित एशिया इमर्जिंग क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली भारत A टीम की हिस्सा थी. उमा बल्ले और विकेट के पीछे अपने कौशल के प्रदर्शन के दम पर राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह पक्की की है.
उमा अपने पांच भाई-बहन में सबसे छोटी और इकलौती बहन है. अपने सेलेक्शन पर उमा ने कहा कि यह खबर मुझे देर रात मिली, उन्होंने आगे कहा कि नेशनल टीम में सेलेक्शन से वह बेहद खुश है.
भारतीय टीम में युवाओं को मौका:
भारतीय टीम में विकेटकीपर उमा छेत्री, बाएं हाथ की स्पिनर राशि कनौजिया ऑलराउंडर अनुषा बारेड्डी और मिन्नू मणि को (केवल T20I) जैसे युवा प्रतिभावों को जगह दी गयी है. शिखा पांडे, राधा यादव और राजेश्वरी गायकवाड़ को टीम में जगह नहीं दी गई है. भारत और बांग्लादेश के बीच सभी छह मैच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.
बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम:
भारतीय महिला T20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, एस मेघना , पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बरेड्डी और मिन्नू मणि.
भारतीय महिला वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, प्रिया पुनिया, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बरेड्डी और स्नेह राणा.
जिंतिमोनी कलिता को भी जानें:
जिंतिमोनी कलिता वर्ल्ड प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में खेलने वाली राज्य की पहली महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने पिछले साल मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में आयोजित पहला डब्ल्यूपीएल मैच खेला था. उमा छेत्री और जिंतिमोनी कलिता का चयन इससे पहले भारतीय A टीम में किया गया था.
T20I squad: Harmanpreet Kaur (C), Smriti Mandhana (VC), Deepti Sharma, Shafali Verma, Jemimah, Yastika (wk), Harleen, Devika Vaidya, Uma Chetry (wk), Amanjot Kaur, S. Meghana, Pooja Vastrakar, Meghna Singh, Anjali Sarvani, Monica Patel, Rashi Kanojiya, Anusha Bareddy, Minnu Mani.
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 2, 2023
इसे भी पढ़ें:
भारत की पहली रीजनल ट्रेन सर्विस RAPIDX जल्द होगी शुरू, दिल्ली-एनसीआर के लोगों का सफर होगा आसान
बेन स्टोक्स ने तोड़ा गिलक्रिस्ट का 24 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, साथ ही बनाये कई रिकॉर्ड
Comments
All Comments (0)
Join the conversation