केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 28 सितंबर 2016 को कोलकाता स्थित हिंदुस्तान केबल्स लिमिटेड (एचसीएल) को बंद करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की.
यह मंजूरी कंपनी अधिनियम 1956/2013 एवं औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 के तहत दी गयी.
कम्पनी के कर्मचारियों को 2007 के वेतन आयोग के अनुसार वीआरएस/वीएसएस पैकेज दिये जायेंगे तथा उन्हें अप्रैल 2015 से उचित वेतन तथा भत्ते भी प्रदान किये जायेंगे.
कंपनी की संपत्ति का निपटान सार्वजनिक उद्यम विभाग के दिशा-निर्देशों के संदर्भ में किया जाएगा. इसमें केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों एवं चल तथा अचल संपत्तियों को भी निर्धारित समय के अंदर निपटाया जायेगा.
कम्पनी के बंद होने पर कुल नगद संचारण 1309.90 करोड़ रुपये का होगा जबकि गैर-नगद संचारण 3467.15 करोड़ रुपये होगा.
हिंदुस्तान केबल्स लिमिटेड
• हिदुस्तान केबल्स लिमिटेड (एचसीएल) एक सरकारी कम्पनी है जो भारत में टेलिकॉम केबल बनाती है.
• यह भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय के अधीन कार्यरत है.
• इसकी स्थापना 1952 में पश्चिम बंगाल स्थित आसनसोल में की गयी.
• कम्पनी का उद्देश्य भारत को संचार केबल के विनिर्माण में आत्मनिर्भर बनाना था.
• इसकी देश में चार विनिर्माण इकाइयां थीं जिनमें दो पश्चिम बंगाल, एक तेलंगाना तथा एक उत्तर प्रदेश में स्थित थीं.
• एचसीएल 1994 तक लाभ में था लेकिन 1995 से यह लगातार हानि में जाने लगा.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation