केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने 13 सितंबर 2018 को देश का पहला नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल मोबाइल ऐप (एनएसपी मोबाइल ऐप) लांच किया.
मोबाइल ऐप के जरिये दूर-दराज क्षेत्रों के छात्रों को मदद मिलेगी. छात्रों को इस ऐप के जरिए छात्रवृत्ति के बारे में सभी जानकारियां मिलेंगी. वह इसके जरिए छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे.
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल मोबाइल ऐप:
• नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल मोबाइल ऐप निर्धन एवं कमजोर तबकों के छात्रों को एक सुगम, आसान और बाधा मुक्त छात्रवृत्ति प्रणाली सुनिश्चित करेगी.
• सभी छात्रवृत्तियां नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के तहत जरुरतमंद छात्रों के बैंक खातों में सीधे दी जा रही हैं.
• ऐप यह सुनिश्चित किया है कि दुहराव एवं राजस्व चोरी की कोई गुंजाइश न रहे.
• यह ऐप छात्रों के लिए लाभदायक साबित होगी एवं छात्रवृत्तियों के लिए एक पारदर्शी तंत्र को सुदृढ़ बनाने में सहायता करेगी.
एनएसपी मोबाइल ऐप छात्रों के लिए फायदेमंद कैसे होगा?
• मोबाइल ऐप छात्रों के लिए कई प्रकार से लाभदायक होगी.
• छात्र अपने मोबाइल ऐप पर विभिन्न छात्रवृत्तियों के बारे में सभी प्रकार की सूचनाएं प्राप्त कर सकेंगे.
• वे अपने घर में ही बैठ कर छात्रवृत्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे.
• छात्र इस मोबाइल ऐप पर अपने लिए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर सकेंगे.
• छात्र अपने आवेदन, छात्रवृत्तियों के संवितरण आदि की स्थिति की जानकारी भी ले सकेंगे.
• दूरदराज के क्षेत्रों, पहाड़ी क्षेत्रों, पूर्वोत्तर के छात्रों को इससे सबसे अधिक लाभ पहुंचेगा.
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा की अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय अब पूरी तरह ऑनलाइन हो चुका है जिसने बिचौलियों को समाप्त कर दिया है और प्रत्येक योजना का लाभ बिना किसी बाधा के जरुरतमंदों के पास सीधे पहुंच रहा है. पिछले चार वर्षों के दौरान अल्पसंख्यकों के गरीब और कमजोर वर्गों के लगभग तीन करोड़ छात्र विभिन्न छात्रवृत्ति कार्यक्रमों से लाभान्वित हुए हैं. लाभार्थियों में लगभग 1.63 करोड़ लड़कियां शामिल हैं.
मुस्लिम लड़कियों के बीच स्कूल छोड़ने की दर जागरूकता और शैक्षिक सशक्तिकरण कार्यक्रमों के कारण 35-40 फीसदी हो गई है. यह पहले 70 प्रतिशत से अधिक थी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु उच्च न्यायालय की मंजूरी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation