केंद्र सरकार ने फरवरी 2016 के दुसरे सप्ताह में 56 डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जाने की घोषणा की. विदेश मंत्रालय और डाक विभाग ने नागरिकों को पासपोर्ट संबंधी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए हाथ मिलाया था.
विदेश मंत्रालय ने बताया कि विदेश मंत्रालय और डाक विभाग बिहार, आंध्रप्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न राज्यों में ऐसे केन्द्र खोलने की दिशा में काम कर रहे हैं.
विदेश मंत्रालय ने कहा की एक बार यह केन्द्र पूरी तरह से कार्यशील हो जाएं, फिर पासपोर्ट पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन देने वाले लोग दुसरे औपचारिकताओं के लिए इन केन्द्रों के माध्यम से समय ले सकते हैं.
दोनों मंत्रालयों के सहयोग से यह पायलट परियोजना मैसूरू तथा गुजरात के दाहोड में 25 जनवरी 2017 से शुरू हुई थी.
पासपोर्ट के बारे में:
• पासपोर्ट एक राष्ट्रीय सरकार द्वारा जारी वह दस्तावेज होता है जो अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के लिए उसके धारक की पहचान तथा राष्ट्रीयता को प्रमाणित करता है.
• पहचान स्थापित करने के लिए नाम, जन्म तिथि, लिंग और जन्म स्थान के विवरण इसमे प्रस्तुत किये जाते हैं.
• ब्रिटेन की महारानी अकेली ऐसी ब्रितानी हैं जिन्हें पासपोर्ट की कोई ज़रूरत नहीं होती है.
• आमतौर पर एक व्यक्ति की राष्ट्रीयता और नागरिकता समान होती हैं.
• पासपोर्ट जारी कर्ता देश में धारक के किसी भी अधिकार या उसके निवास स्थान का प्रतिनिधित्व नहीं करता है.
• सिर्फ पासपोर्ट रखने भर से धारक किसी दूसरे देश में प्रवेश का या जब धारक किसी अन्य देश मे हो तो वाणिज्यिदूतीय संरक्षण का अधिकारी नहीं होता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation