केन्द्रीय गृह मंत्री ने देश के टॉप-10 पुलिस स्टेशनों की सूची जारी की

Dec 21, 2018, 17:27 IST

टॉप-10 पुलिस स्टेशनों की रैंकिंग का उद्देश्य पुलिसिंग की गुणवत्ता को सुधारना और उसे सिटिजन फ्रेंडली बनाना है.

Union Home Minister Releases List of Top 10 Performing Police Stations
Union Home Minister Releases List of Top 10 Performing Police Stations

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में देश के टॉप 10 पुलिस थानों की सूची जारी की है. इस सूची में उन थानों को रखा गया है जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम किया है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर टॉप-3 थानों के पुलिस अधिकारियों को ट्रॉफी से सम्मानित भी किया.

टॉप-10 परफॉर्मिंग थानों की यह सूची गृह मंत्री द्वारा डीजीपी अधिकारियों की कांफ्रेंस में लॉन्च की गई. इन थानों में पहले स्थान पर राजस्थान स्थित बीकानेर में मौजूद कालू है. जबकि, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह स्थित कैम्पबेल-बे दूसरे स्थान पर है.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा जारी सूची के अनुसार देश के टॉप-10 परफॉर्मिंग थाने इस प्रकार हैं:

1. कालू (राजस्थान)

2. कैम्पबेल बे (अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह)

3. फरक्का (पश्चिम बंगाल)

4.  नेत्तापक्क्म (पुडुचेरी)

5. गुडेरी (कर्नाटक)

6. चौपाल (हिमाचल प्रदेश)

7. लखेरी (राजस्थान)

8. पेरियाकुलम (तमिलनाडु)

9. मुनस्यारी (उत्तराखंड)

10. चुर्चोरेम (गोवा)

मुख्य बिंदु

•    गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने डीजीपी तथा आईजीपी अधिकारियों की कांफ्रेंस को गुजरात में संबोधित किया था. हालांकि, गुजरात से कोई भी थाना टॉप-10 सूची में जगह नहीं बना सका है.

•    यह सूची इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा तैयार की गई है जिसे तैयार करने के लिए उसने विभिन्न स्तर की छानबीन और जानकारी प्राप्त करने के बाद की गई है.

•    इंटेलिजेंस ब्यूरो को पुलिस स्टेशनों से संबंधित जानकारी राज्य की एजेंसियों से प्राप्त हुई है.

•    इस रैंकिंग का उद्देश्य पुलिसिंग की गुणवत्ता को सुधारना और उसे सिटिजन फ्रेंडली बनाना है.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News