Cannes Film Festival 2022: 75वां कान्स फिल्म फेस्टिवल (75th Cannes Film Festival 2022) भारत के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है. इस फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन वाले दिन बॉलीवुड के कई कलाकार भारत की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल के रूप में रेड कार्पेट पर चलने के लिए तैयार हैं. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भारत के इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे.
अभिनेता अक्षय कुमार, संगीतकार ए आर रहमान, फिल्मकार शेखर कपूर, अभिनेत्री पूजा हेगड़े उन फिल्मी हस्तियों में शामिल हैं, जो 75वें कान फिल्म महोत्सव के उद्घाटन वाले दिन भारतीय प्रतिनिधिमंडल के अंतर्गत ‘रेड कार्पेट’ पर चलेंगी. बता दें पिछले हफ्ते, ‘मार्चे डू फिल्म्स’ या कान फिल्म मार्केट में भारत को आधिकारिक ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ घोषित किया गया था.
Cannes Film Festival कब आयोजित होगा?
यह फेस्टिवल इस साल 17 मई से 28 मई 2022 तक आयोजित किया जाएगा. इसमें भारत आधिकारिक कंट्री ऑफ ऑनर के तौर पर हिस्सा लेगा.
ये लोग होंगे शामिल
'कान्स फिल्म फेस्टिवल' (Cannes Film Festival) इस बार रेड कार्पेट में शामिल होने वाले लोगों में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, म्यूजिक कंपोजर ए. आर. रहमान, एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मलयालम एक्ट्रेस नयनतारा, फोक म्यूजिक सिंगर मेम खान, एक्ट्रेस पूजा हेगड़े, सीबीएफसी चेयरमैन प्रसून जोशी, एक्टर और प्रोड्यूसर आर. माधवन, म्यूजिक कंपोजर रिकी केज, फिल्म मेकर शेखर कपूर, तेलुगू और तमिल एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और वानी त्रिपाठी हैं.
दीपिका पादुकोण जूरी मेंबर्स में शामिल हैं
बॉलीवुड की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मुख्य फीचर फिल्म प्रतियोगिता में बतौर जूरी नजर आने वाली हैं. दीपिका के अतिरिक्त, इस जूरी में 9 लोग शामिल हैं, जिनमें फिल्ममेकर रेबेका हाल, स्वीडिश एक्टर नूमी रैपेस, ईरानी फिल्ममेकर असगर फरहादी, इटैलियन एक्टर जैसमिन ट्रिंका, फ्रेंच फिल्ममेकर लैज ली, जेफ निकोलस एवं डायरेक्टर वाकहिम ट्रियर हैं.
पहली बार कोई देश 'कंट्री ऑफ ऑनर' बनाया जायेगा
कान्स फिल्म फेस्टिवल के इतिहास में पहली बार कोई देश 'कंट्री ऑफ ऑनर' बनाया जा रहा है. बता दें भारत पहला देश होगा जो कंट्री ऑफ ऑनर बनेगा. इस साल से शुरू हुई इस नई परंपरा को भविष्य में जारी रखा जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation