National Photography Awards की घोषणा, जानें किसे मिला प्रोफेशनल फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर का अवार्ड
केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने 8वें राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार प्रदान किए है. इसके तहत एक लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड सहित कुल 13 अवार्ड्स प्रदान किये गए है.

8th National Photography Awards: केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने 8वें राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार प्रदान किए है. इसके तहत एक लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड सहित कुल 13 अवार्ड्स प्रदान किये गए है.
शिप्रा दास को लाइफटाइम अवार्ड से सम्मानित किया गया है. वही प्रोफेशनल फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर का अवार्ड शशि कुमार रामचंद्रन को दिया गया है. इसके साथ ही अरुण साहा को एमेच्योर फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
📡LIVE NOW📡
— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) March 7, 2023
8th National Photography Awards Ceremony at National Media Centre, New Delhi@ianuragthakur @Murugan_MoS @PIB_India @DDNewslive @airnewsalerts https://t.co/UnWr2nq9bC
फ़ोटोग्राफ़र कैटेगरी थीम:
प्रोफेशनल फ़ोटोग्राफ़र कैटेगरी का थीम जीवन और जल” (Life and Water) था, जबकि एमेच्योर फ़ोटोग्राफ़र कैटेगरी का थीम “भारत की सांस्कृतिक विरासत” (Cultural Heritage of India) था.
इस अवसर पर डॉ. मुरुगन अवार्ड विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि फोटोग्राफी एक सार्वभौमिक दृश्य भाषा है, जो अतीत के सुंदर दृश्य को देखने का एक माध्यम है. उन्होंने आगे कहा कि फोटोग्राफर तथ्यों, आंकड़ों के साथ साथ नकलीपन के मुखौटे को भी हटा सकते है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे फोटोग्राफर हमारी समृद्ध और अनूठी सांस्कृतिक विरासत के बारें में जागरूकता बढ़ाने अहम भूमिका निभा रहे है.
फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन:
इस आयोजन के अवसर पर उन्होंने एक फोटो प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया और साथ ही गणमान्य व्यक्तियों द्वारा एक विशेष ब्रोशर भी जारी किया गया.
सूचना एवं प्रसारण सचिव श्री अपूर्व चंद्रा ने भी इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए कहा कि राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कार देश के फोटोग्राफरों द्वारा किए गए बड़े प्रयासों को आगे बढ़ाने का एक प्रयास है. साथ ही उन्होंने कहा कि आगे आने वाले समय में पुरस्कारों की श्रेणी में सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को भी शामिल किया जा सकता है.
8वें राष्ट्रीय फोटोग्राफी पुरस्कारों के विजेता:
अवार्ड्स | विजेता |
लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार | शिप्रा दास |
प्रोफेशनल फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर अवार्ड | शशि कुमार रामचंद्रन |
पेशेवर श्रेणी में विशेष उल्लेख पुरस्कार | दीपज्योति बनिक मनीष कुमार चौहान आर एस गोपाकुमार सुदीप्तो दास उमेश हरिश्चंद्र निकम |
एमेच्योर फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर अवार्ड | अरुण साहा |
एमेच्योर फ़ोटोग्राफ़र की श्रेणी में विशेष उल्लेख पुरस्कार | सी एस श्रीरंज डॉ. मोहित वधावन रविशंकर एस.एल सुभदीप बोस थारुन अदुरुगतला |
पुरस्कारों के निर्णायक मंडल के सदस्य:
विजय क्रांति | अध्यक्ष |
जगदीश यादव | सदस्य |
अजय अग्रवाल | सदस्य |
के. माधवन पिल्लई | सदस्य |
अशिमा नारायण | सदस्य |
संजीव मिश्रा | फोटोग्राफिक अधिकारी, फोटो प्रभाग, सदस्य सचिव |
इसे भी पढ़े:
Nagaland: नेफ्यू रियो पांचवीं बार बनें नागालैंड के सीएम, मिलिए नागालैंड की पहली महिला मंत्री से
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS