केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 25 मई 2016 को राजस्थान राज्य परिवहन विभाग (आरसीटीसी) की 20 निर्भया बसें आरंभ कीं. इन बसों में महिला यात्रियों के लिए विभिन्न सुरक्षा उपाय किये गये हैं.
इन 20 बसों को पायलट परियोजना के रूप में आरंभ किया गया है, इनमें 10 लक्ज़री एवं 10 साधारण रोडवेज बसें शामिल हैं.
निर्भया बसें
• इसमें प्रत्येक सीट पर वाहन ट्रैकिंग सिस्टम (वीटीएस), सीसीटीवी एवं पैनिक बटन लगाया गया है.
• वीटीएस एवं पैनिक बटन से पुलिस को वाहन का सटीक स्थान पता चल सकता है.
• आपातकाल बटन दबाये जाने पर सीसीटीवी कैमरा स्वतः ही घटनास्थल का लाइव विडियो कंट्रोल रूम को दिखाना आरम्भ कर देगा.
इसके अतिरिक्त गडकरी ने घोषणा की कि 2 जून 2016 से 23 सीटों से अधिक क्षमता वाले सार्वजानिक वाहनों में सीसीटीवी, वीटीएस एवं पैनिक बटन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी. 23 सीटों से कम वाले वाहनों में पैनिक बटन एवं वीटीएस प्रणाली लगाया जाना अनिवार्य किया जायेगा.
नितिन गडकरी ने अन्य राज्यों को भी इसी तरह के उपाय करने के लिए कहा तथा उम्मीद जताई की भविष्य में बसों में इस प्रकार के उपकरण निर्माण प्रक्रिया के दौरान ही लगाये जायेंगे.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation