330x340 यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एम आधार ऐप (mAadhaar) (एक मोबाइल इंटरफेस) लॉन्च किया है. यह ऐप एंड्रॉएड प्लेटफॉर्म पर चलेगा. नए एम आधार ऐप (mAadhaar) के माध्यम से देश में डिजिटल इंडिया मुहिम को आगे बढ़ाने में अत्यंत सहयोग मिलेगा.
एम आधार ऐप को यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIADI) ने डेवलेप किया है. इस ऐप में जरूरी जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, लिंग और पता के साथ-साथ यूज़र का फोटोग्राफ भी होगा.
इसके अलावा यह एक आधार नंबर से लिंक होगा. एमआधार ऐप अभी सिर्फ एंड्रॉयड यूज़र के लिए ही उपलब्ध है. एम आधार ऐप (mAadhaar) को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
ऐप डाउनलोड के बाद यूजर्स को पेपर-फॉर्मेट में 'आधार कार्ड' कैरी करने की जरूरत नहीं होगी. इस ऐप को एप्पल आईओएस (iOS) वर्जन पर भी लॉन्च किया जाएगा. इस ऐप को यूज करने के लिए यूजर्स को रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है. अगर नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो करीबी आधार एनरोलमेंट सेंटर में जाकर यूजर्स रजिस्टर्ड करवा सकते हैं.
पर्सनल डाटा सुरक्षित रह सके इसके लिए ऐप में बायोमैट्रिक लॉकिंग और अनलॉकिंग सिस्टम दिया गया है. इस लॉक को यूजर द्वारा हटाया भी जा सकता है. इस ऐप में टाइम बेस्ट वन टाइम पासवर्ड) टीओटीपी (TOTP) सिस्टम भी दिया गया है. इसके माध्यम से ऑटोमैटिकली टेम्परेरी पासवर्ड जनरेट होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation