उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने गोरखपुर में सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल का लोकार्पण किया. सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल पर 22.5 करोड़ की लागत आई है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के अनुसार यूपी में वायु सेवा का विस्तार किया जा रहा है. बेहतर वायु सेवा के साथ शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ रहे हैं. विमान सेवा शुरू होने से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी.
मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ बुधवार को चौथी बार गोरखपुर पहुंचे. टर्मिनल के लोकार्पण के बाद योगी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किया. गोरखपुर से मुंबई के लिए भी जल्द उड़ान भरी जा सकेगी. पड़ोसी देश नेपाल की राजधानी काठमांडू से भी गोरखपुर से उड़ान सेवा जल्द शुरू की जाएगी.
सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल के बारे में-
- सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल योजना की लागत- 22.5 करोड़ रुपए है.
- इस टर्मिनल की क्षमता 100 यात्रियों की है. एरिया कैनोपी सहित इसकी क्षमता 1112 वर्ग मीटर है.
- टर्मिनल पर चार चेक इन काउंटर स्थापित किए गए हैं.
- यहाँ 2 एक्स-रे मशीन और 3 फ्रिस्किंग बूथ्स स्थापित की गई हैं.
- यात्रियों की सुविधा हेतु थ्री सीटर 30 कुर्सियां भी यहाँ लगाई गई हैं.
टर्मिनल की विशेषता-
- टर्मिनल पर पैसेंजर्स की बढ़ती संख्या और मांग को देखते हुई नई टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण किया गया.
- पैसेंजर टर्मिनल बिल्डिंग कांच और स्टील स्ट्रक्चर की बनाई गई है.
- एसी टर्मिनल बिल्डिंग उड़ान सूचना प्रदर्शन प्रणाली (एफआईडीएस), सीसीटीवी, पीए सिस्टम, अग्निशमन और अग्नि चेतावनी प्रणालियों से युक्त है.
- केंद्र सरकार ने किसान हित में जमीन के लिए सॉयल हेल्थ कार्ड की शुरुआत की. राज्य सरकार ने किसानों के कर्ज को माफ किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation