उर्जित आर पटेल ने 4 सितंबर 2016 को भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के 24वें गवर्नर के रूप में पदभार ग्रहण किया.
पद हस्तांतरण कार्यक्रम 6 सितंबर 2016 को आयोजित किया जायेगा.
पटेल जनवरी 2013 से डिप्टी गवर्नर पद पर कार्यरत थे.
पटेल ने रघुराम राजन का स्थान लिया है जो इस पद पर पिछले तीन वर्ष से आसीन थे.
केन्द्रीय नियुक्ति समिति ने 20 अगस्त 2016 पटेल को अगले तीन वर्ष के लिए नियुक्त करने हेतु मंजूरी प्रदान की.
उर्जित आर पटेल
• उर्जित पटेल ने एक मौद्रिक नीति में परिवर्तन की सिफारिश हेतु बनाई गयी समिति की अध्यक्षता की थी. यह सिफारिश आगे चलकर मील का पत्थर साबित हुई. परिवर्तन में मुद्रास्फीति लक्ष्य-निर्धारण के लिए ब्याज दरें निर्धारित करने हेतु परिवर्तन शामिल था.
• जनवरी 2016 में उन्हें पुनः मौद्रिक नीति के लिए डिप्टी गवर्नर बनाया गया.
• इससे पहले 1990 एवं 1995 में वे अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ भी काम कर चुके हैं, वे अमेरिका, भारत, बहामास एवं म्यांमार को कवर कर रहे थे.
• उन्होंने येल यूनिवर्सिटी से मानद उपाधि हासिल की.
• उन्होंने ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से एम.फिल डिग्री प्राप्त की.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation