न्यूयॉर्क की शीर्ष अदालत में नियुक्त अमेरिका की पहली मुस्लिम महिला जज शीला अब्दुस सलाम 12 अप्रैल 2017 को हडसन नदी में मृत अवस्था में पायी गयीं. न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के हार्बर यूनिट के अधिकारियों द्वारा अपर मैनहैटन में वेस्ट 132 स्ट्रीट के पास तट पर उनका शव देखा गया.
जज अब्दुस सलाम (65) को डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया. न्यूयॉर्क पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने कहा कि उनके शव पर किसी चोट के निशान नहीं थे और उनके शरीर पर पूरे कपड़े थे.
जज अब्दुस सलाम
• न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिस अब्दुस सलाम 'स्टेट कोर्ट ऑफ अपील्स' के सात जजों में से एक थीं.
• इससे पहले उन्होंने लगभग चार वर्ष तक राज्य के सुप्रीम कोर्ट के 'फर्स्ट अपीलेट डिविजन' में सहायक जज के रूप में और मैनहैटन में स्टेट सुप्रीम कोर्ट जस्टिस के तौर पर काम किया था.
• वह शहर के कानून विभाग में वकील के रूप में भी कार्यरत रही थीं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation