Ayodhya International Airport: यूपी सरकार ने AAI को सौंप दी अयोध्या एयरपोर्ट की जमीन, जानें सबकुछ
Ayodhya International Airport: अयोध्या में इस एयरपोर्ट की अनुमानित लागत लगभग 525 करोड़ है. इन दिनों इस एयरपोर्ट का काम काफी तेजी से चल रहा है.

Ayodhya International Airport: यूपी सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग ने 07 अप्रैल 2022 को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India) के साथ एक पट्टा समझौते पर हस्ताक्षर किए. अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास हेतु राज्य सरकार के जरिये ली गई 317.855 एकड़ भूमि को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को लीज पर दिए जाने के लिए यूपी के नागरिक उड्डयन विभाग और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के बीच लीज एग्रीमेंट हुआ है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यूपी सरकार और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के बीच लीज समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान मौजूद थे. बता दें कि 7 अप्रैल को इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में 5 साल के अंदर एयर कनेक्टिविटी में उत्तर प्रदेश ने सबसे ज्यादा प्रगति की है. उन्होंने कहा कि ये प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन से संभव हो पाया है.
मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अयोध्या के विकास हेतु @UPGovt द्वारा क्रय की गई 317.855 एकड़ भूमि का नागरिक उड्डयन विभाग एवं @AAI_Official के मध्य लीज एग्रीमेंट निष्पादन कार्यक्रम https://t.co/EBNwqfjbdl
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 7, 2022
एयरपोर्ट की अनुमानित लागत 525 करोड़
बता दें यह एयरपोर्ट 600 एकड़ की जमीन पर प्रस्तावित है. अयोध्या में इस एयरपोर्ट की अनुमानित लागत लगभग 525 करोड़ है. इन दिनों इस एयरपोर्ट का काम काफी तेजी से चल रहा है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वर्तमान समय में यूपी में दस नए एयरपोर्ट के निर्माण सम्बंधी कार्य युद्ध स्तर पर चल रहे हैं. उत्तर प्रदेश पांच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला पहला राज्य होगा.
अयोध्या अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा: पृष्ठभूमि
उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में अयोध्या अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण किया जा रहा है. सरकार ने 2021 में एयरपोर्ट का नाम बदलकर मर्यादा पुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट कर दिया था. अयोध्या में 525 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जा रहा है.
श्रीराम एयरपोर्ट का रनवे लगभग तीन किलोमीटर लंबा होगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी को जमीन हैंड ओवर होने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी अपना काम शुरू कर देगा तथा कॉमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर दिया जाएगा. अयोध्या में बन रहे मर्यादा पुरुषोत्तम एयरपोर्ट राज्य का पाचवां अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होगा. यह एयरपोर्ट रामनगरी में 600 एकड़ की जमीन पर प्रस्तावित है.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS
Comments