प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री शम्मी का 06 मार्च 2018 को लंबी बीमारी के बाद मुंबई में निधन हो गया. वे 89 वर्ष की थीं. शम्मी को हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में उनके चाहने वाले शम्मी आंटी कह कर ही बुलाते थे. वह आंटी, नानी, परिवार की बुजुर्ग महिला के किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं.
उन्होंने ना सिर्फ फ़िल्मों में अभिनय किया है, बल्कि टीवी शोज़ से भी वो जुड़ी रही हैं. शम्मी आंटी ने सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि कई फिल्मों में भी मां का किरदार निभाया है. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में शम्मी का काफी योगदान रहा है.
अभिनेत्री शम्मी के बारे में:
• शम्मी का जन्म वर्ष 1929 में मुंबई में हुआ था.
• शम्मी का वास्तविक नाम नरगिस रबाड़ी था.
• शम्मी ने मधुबाला, नर्गिस, दिलीप कुमार जैसे मशहूर अभिनेता के साथ भी काम किया है.
• उन्होंने 18 साल की उम्र में फिल्म 'उस्ताद पेड्रो' से अपने करियर की शुरुआत की थी.
• उनकी यादगार फिल्मों में 'मल्हार', 'संगदिल', 'हाफ टिकट', 'जब जब फूल खिले', 'सजन', 'डोली', 'उपकार', 'इत्तेफाक' जैसी फिल्में शामिल हैं.
• उन्होंने लगभग 200 फिल्मों में काम किया था.
• शम्मी आखिरी बार वर्ष 2013 में फराह खान की फिल्म ‘शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी’ में बोमन ईरानी के दादी के किरदार में नजर आईं थी.
• शम्मी एक एक्सपेरिमेंटल एक्टर की तरह थीं जिन्होंने न सिर्फ एक लीड एक्टर के रूप में बल्कि कॉमेडी और नेगेटिव रोल में भी अपनी अलग पहचान बनाई.
यह भी पढ़ें: प्रसिद्ध अभिनेत्री शकीला का निधन
यह भी पढ़ें: प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का निधन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation