प्रसिद्ध अभिनेत्री शकीला का 20 सितम्बर 2017 को मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वे 82 साल की थीं. शकीला ने एक से बढ़कर एक फिल्में कीं. उस दौर के लगभग सभी एक्टर्स के साथ शकीला ने काम किया.
उन्हें असली पहचान गुरुदत्त की वर्ष 1954 में आई फिल्म 'आर पार' के मशहूर गाने 'बाबूजी धीरे चलना' के जरिए मिली. शकीला ने बॉलीवुड के कई पोप्युलर फिल्मों में काम किया है जिसमें ‘श्रीमान सत्यवादी’, ‘शम्मी कपूर इन चाइना टाउन’ और ‘पोस्ट बॉक्स 999’ जैसी फिल्में शामिल है.
भारतीय वायु सेना के मार्शल अर्जन सिंह निधन
शकीला के बारे में:
• शकीला का जन्म 1 जनवरी 1935 को हुआ था.
• शकीला 1950-60 के दशक में सक्रिय एक बॉलीवुड अभिनेत्री थीं.
• अभिनेत्री शकीला का वास्तविक नाम 'बादशाहजहाँ' था.
• शकीला को उनकी गुरु दत्त की फिल्मों आर पार और सी.आई.डी. के लिए याद किया जाता है.
• शकीला ने शक्ति सामंत की फिल्म चाईना टाउन वर्ष 1963 में शम्मी कपूर के साथ अभिनय किया था.
• वर्ष 1963 में आई फिल्म उस्तादों के उस्ताद उनकी आख़िरी फिल्म थी.
• उन्होंने अपने 14 साल के फिल्मी करियर में करीब 50 फिल्मों में काम किया.
• वे वर्ष 1963 में बॉलीवुड इंडस्ट्री से अलविदा कह के यूके शिफ्ट हो गई थीं.
संविधान विशेषज्ञ पीपी राव का निधन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation