वरिष्ठ पत्रकार केके कात्याल का संक्षिप्त बीमारी के बाद 8 जून 2016 को दिल्ली में निधन हो गया.
वे 89 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी के अलावा 2 बेटियां हैं.
केके कात्याल के बारे में:
• कत्याल ने 'द स्टेट्समैन', 'हिन्दुस्तान टाइम्स' और 'द हिन्दू' समेत विभिन्न समाचार पत्रों में काम किया.
• उन्होंने आपातकाल के ठीक बाद काम करना शुरू किया था और वर्ष 2004 में एसोसिएट एडिटर के पद से सेवानिवृत्त हुए.
• उन्होंने अमेरिकी सूचना सेवा के लिए भी काम किया.
• कात्याल को हिंदू अखबार के दिल्ली ब्यूरो के चेहरे के रूप में जाना जाता था.
• उऩ्होंने ही साल 1986 में द हिंदू का दिल्ली संस्करण शुरू किया था.
• कात्याल का राजनयिक और राजनीतिक हलकों में व्यापक संपर्क था.
• वे साल 1994 में उऩ्हें व्यावहारिक कॉलम और विश्लेषणात्मक लेखन के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव द्वारा जीके रेड्डी मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
• कात्याल ने भारत-पाक के संबंधों में सुधार की दिशा में काफी काम किया था.
• वे साल 2004 में सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने दक्षिण एशिया फ्री मीडिया एसोसिएशन के साथ जुड गए थे.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation