Vinai Kumar Saxena new LG of Delhi: विनय कुमार सक्सेना को 23 मई 2022 को दिल्ली के नए उप-राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया हैं. हाल ही में अनिल बैजल ने निजी कारणों का हवाला देते हुए दिल्ली के उप-राज्यपाल के तौर पर पद से इस्तीफा दे दिया था. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 23 मई को अनिल बैजल का इस्तीफा स्वीकर कर लिया तथा विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली का नया उप-राज्यपाल नियुक्त किया है.
आपको बता दें कि अनिल बैजल ने बीते 18 मई 2022 को निजी कारणों का हवाला देते हुए राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंपा था. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नए एलजी की नियुक्ति पर कहा कि नवनियुक्त उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का दिल्ली की जनता की ओर से मैं हार्दिक स्वागत करता हूं. उन्हें दिल्ली की बेहतरी हेतु दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल की ओर से पूर्ण सहयोग मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Delhi LG Anil Baijal resigns: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिया इस्तीफा, जानें कारण
अनिल बैजल कब दिल्ली के उप-राज्यपाल बने थे?
अनिल बैजल दिसंबर 2016 में दिल्ली के उप-राज्यपाल बने थे. बता दें इससे पहले भी उप-राज्यपाल रहे नजीब जंग ने भी उप-राज्यपाल के पद से अचानक इस्तीफा सौंपा था. नजीब जंग के अचानक इस्तीफे के बाद अनिल बैजल को उप-राज्यपाल बनाया गया था. 30 दिसंबर 2021 को उनका पांच साल का कार्यकाल पूरा हो गया था. उनके तभी से इस्तीफे की चर्चा तेज हो गई थी. उन्होंने 18 मई 2022 को अचानक इस्तीफा दे दिया.
दिल्ली के 22वें उपराज्यपाल
विनय कुमार सक्सेना दिल्ली के 22वें उप-राज्यपाल बने हैं. वे पदभार ग्रहण करने की तारीख से दिल्ली के उप-राज्यपाल होंगे.
जानें कौन हैं विनय कुमार सक्सेना?
विनय कुमार सक्सेना का जन्म 23 मार्च, 1958 को हुआ था. वे कानपुर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं. उनके पास पायलट का लाइसेंस भी है.
उप-राज्यपाल नियुक्त होने से पहले विनय कुमार सक्सेना खादी ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार के अध्यक्ष थे. उन्होंने 27 अक्टूबर 2015 को अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया था.
वे जेके ग्रुप के साथ राजस्थान में एक सहायक अधिकारी के रूप में अपना करियर शुरू किया. उन्हें साल 1995 में गुजरात में प्रस्तावित बंदरगाह परियोजना की देखभाल के लिए महाप्रबंधक के रूप में प्रमोट किया गया था. इसके बाद वे तेजी से सीईओ बने तथा बाद में धोलर पोर्ट प्रोजेक्ट के निदेशक के रूप में प्रमोट हुए.
विनय कुमार सक्सेना कॉरपोरेट के साथ-साथ एनजीओ सेक्टर में भी काम कर चुके हैं. दिल्ली के नए उप-राज्यपाल मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में सरदार सरोवर परियोजना में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था. उन्होंने जल संसाधन विकास के क्षेत्र में, सामाजिक कुप्रथाओं से लड़ने एवं आपदा प्रबंधन सहायता के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण काम किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation