भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर कायम हैं. आईसीसी द्वारा जारी 18 अगस्त 2017 को ताजा रैंकिंग में कोहली 873 प्वाइंट के साथ सूची में शीर्ष पर हैं. जबकि दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजी डेविड वॉर्नर हैं. डेविड वॉर्नर और विराट कोहली के बीच केवल 12 अंकों का फासला है.
रैंकिंग में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 12वें स्थान पर, शिखर धवन 13वें स्थान और रोहित शर्मा 14वें स्थान पर हैं. आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में गेदबाजों ने निराश किया है. टॉप टेन में भारत का एक भी गेदबाज शामिल नहीं है. तेज गेंदबाज भुनेश्वर कुमार 13वें स्थान पर हैं.
आईसीसी की वनडे टीम रैंकिंग में भारत अभी तीसरे नंबर पर है. भारत के अभी 114 अंक हैं. टीम रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका नंबर वन पर बनी हुई है. दक्षिण अफ्रीका के 119 अंक हैं. जबकि 117 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम दूसरे नंबर पर है. हालांकि भारत को रैंकिंग में सुधार करने के लिए अच्छा मौका है.
विराट कोहली के खाते में एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में विराट कोहली लक्ष्य का पीछा करते हुए 4000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation