फोर्ब्स ने हाल ही में विश्व के सर्वाधिक कमाई करने वाले 100 खिलाडि़यों की सूची जारी की. भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली फोर्ब्स की दुनिया के सर्वाधिक कमाई करने वाले 100 खिलाड़ियों की सूची में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी है.वहीं फुटबाल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो कुल 9 करोड़ 30 लाख डॉलर की कमाई के साथ शीर्ष पर हैं.
फोर्ब्स की 2017 की ‘विश्व में सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों’ की सूची में विराट कोहली 89वें नंबर पर हैं. उनकी कुल कमाई 2 करोड़ 20 लाख डॉलर है जिसमें 30 लाख डॉलर वेतन और पुरस्कार के अलावा एक करोड़ 90 लाख डॉलर विज्ञापन से कमाई है. उन्हें वर्ष 2015 में भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया जिससे वे इस पद को हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक हैं.
अमेरिका के बॉस्केटबाल स्टार लिब्रोन जेम्स 8 करोड़ 62 लाख डालर के साथ दूसरे स्थान पर जबकि अर्जेन्टीना के फुटबॉल लियोनल मेसी 8 करोड़ डालर के साथ तीसरे स्थान पर हैं. टेनिस स्टार रोजर फेडरर 6 करोड़ 40 लाख डालर की कमाई के साथ चौथे स्थान पर हैं.
शीर्ष 100 खिलाड़ियों की सूची में सिर्फ एक महिला को जगह मिली है. टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स 2 करोड़ 70 लाख रूपये की कमाई के साथ इस सूची में 51वें स्थान पर है. इस सूची में कुल 21 देशों के खिलाडि़यों को जगह मिली है. इसमें अमेरिका के 63 खिलाड़ियों को इस सूची में शामिल किया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation