Aspirational Districts: नीति आयोग की एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स डेल्टा रैंकिंग में वायनाड शहर रहा टॉप पर
Aspirational Districts: नीति आयोग के एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स प्रोग्राम में केरल के वायनाड शहर को अक्टूबर मंथ के लिए, देश में पहला स्थान मिला है. नीति आयोग की चैम्पियंस ऑफ चेंज की डेल्टा रैंकिंग में वायनाड ने 60.1 अंक प्राप्त किए, जानें इसके बारें में

Aspirational Districts: नीति आयोग के एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स प्रोग्राम (ADP) में केरल के वायनाड शहर को अक्टूबर मंथ के लिए, देश में पहला स्थान मिला है. हाल ही में अक्टूबर 2022 के महीने के लिए समग्र प्रदर्शन के मामले में नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग जारी की गयी है.
वायनाड की जिला कलेक्टर ए गीता ने बताया कि जिले ने स्वास्थ्य और पोषण के साथ-साथ वित्तीय समावेशन और कौशल विकास क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलता के बाद यह उपलब्धि हासिल की है. यह पहली बार है जब वायनाड को रैंकिंग के लिए चुना गया है.
Applauding these #ChampionsOfChange for their notable work towards building a #NewIndia!🇮🇳
— NITI Aayog (@NITIAayog) December 2, 2022
Presenting the top 5⃣ #AspirationalDistricts on #NITIAayog's delta ranking in terms of overall performance for the month of October 2022. pic.twitter.com/3gXNzhyYqX
चैम्पियंस ऑफ चेंज की डेल्टा रैंकिंग:
हाल ही में नीति आयोग की ओर से अक्टूबर माह के लिए, चैम्पियंस ऑफ चेंज की डेल्टा रैंकिंग जारी की गयी जिसमें वायनाड ने 60.1 अंक प्राप्त किए. इस पर बात करते हुए ए गीता ने बताया कि नवंबर में समग्र रैंकिंग में जिले की स्थिति 32 थी.
रैंकिंग के टॉप 5 डिस्ट्रिक्ट्स:
रैंक | डिस्ट्रिक्ट्स | स्टेट |
01 | वायनाड | केरल |
02 | विदिशा | मध्य प्रदेश |
03 | सुकमा | छत्तीसगढ़ |
04 | बोकारो | झारखण्ड |
05 | विशाखापत्तनम | आंध्र प्रदेश |
वायनाड को किस आधार पर मिली टॉप पोजीशन?
वित्तीय समावेशन और कौशल विकास श्रेणियों में इस साल सितंबर में आयोजित किये गए कार्यक्रमों की मदद से वायनाड पूरे देश में टॉप पर रहा.
वायनाड में चलायी जा रही गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव पूर्व जांच, संस्थागत प्रसव, कुशल बेहतर उपस्थिति और टीकाकरण का बेहतर क्रियान्यवन जिले को टॉप पर ले जानें में मदद की.
वही, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास श्रेणियों में इस वर्ष सितंबर में आयोजित कार्यक्रम में जिले को देश में प्रथम स्थान मिला था.
वायनाड, जुलाई 2019 और जून 2021 में कृषि और जल स्रोत श्रेणियों में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहा, वायनाड को उसके प्रदर्शन के आधार पर कुल ₹11 करोड़ की सम्मान राशि अब तक मिल चुकी है.
एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स प्रोग्राम:
एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स प्रोग्राम, वर्ष 2018 में लॉन्च किया गया था जिसका उद्देश्य उन जिलों को विकसित करना जिन्होंने प्रमुख सामाजिक क्षेत्रों में अपेक्षाकृत कम प्रगति की है. एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स प्रोग्राम के तहत डिस्ट्रिक्ट्स की प्रगति के आधार पर रैंकिंग तैयार की जाती है. एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स में भारत के वे जिले है जो खराब सामाजिक-आर्थिक संकेतकों से प्रभावित हैं.
एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स प्रोग्राम, में रैंकिंग 5 सामाजिक-आर्थिक विषयों के तहत 49 परफॉरमेंस इंडिकेटर के आधार पर की जाती है जो इस प्रकार है-स्वास्थ्य और पोषण (30%),शिक्षा (30%), कृषि और जल संसाधन (20%) वित्तीय समावेशन और कौशल विकास (10%) और इंफ्रास्ट्रक्चर (10%).
इसे भी पढ़े:
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS