Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से वर्ष 2023 का शांति नोबेल पुरस्कार, एशियन गेम्स 2023, फिनटेक स्टार्टअप स्लाइस आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.
1. वर्ष 2023 के शांति नोबेल पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) दलाई लामा
(b) नरगिस मोहम्मदी
(c) सुनीता कृष्णन
(d) अरुंधति रॉय
2. भारतीय रिजर्व बैंक ने किसे नए कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया है?
(a) अजय सिन्हा
(b) मुनीश कपूर
(c) राहुल अवस्थी
(d) विनय राणा
3. वर्ष 2023 के साहित्य के नोबेल पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) लुईस ग्लुक
(b) पीटर हैंडके
(c) एनी अर्नो
(d) नरगिस मोहम्मदी
4. भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष कौन है जिनका कार्यकाल अगस्त 2024 तक बढ़ा दिया गया है?
(a) राजीव सैनी
(b) विनोद काला
(c) अलख कुमार
(d) दिनेश खरा
5. आईसीसी ने किस क्रिकेट लेजेंड को वनडे विश्व कप 2023 का ग्लोबल एंबेसडर बनाया है?
(a) कपिल देव
(b) सचिन तेंदुलकर
(c) ब्रायन लारा
(d) महेंद्र सिंह धोनी
6. एशियन गेम्स के इतिहास में जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट कौन बनीं है?
(a) अन्नू रानी
(b) अंजू बॉबी जार्ज
(c) प्रीति चौधरी
(d) अलका सिन्हा
7. फिनटेक स्टार्टअप स्लाइस को किस बैंक में विलय के लिए आरबीआई ने मंज़ूरी दी है?
(a) उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक
(b) यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
(c) नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक
(d) बंधन बैंक
8. वर्ष 2023 में फिजिक्स का नोबेल पुरस्कार कितने वैज्ञानिकों को संयुक्त रूप से दिया गया है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
9. भारत के बाहर डॉ. बीआर अंबेडकर की सबसे बड़ी प्रतिमा का अनावरण किस देश में किया जायेगा?
(a) इंग्लैंड
(b) फ्रांस
(c) जर्मनी
(d) यूएसए
10. आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने किसे मेंटर नियुक्त किया है?
(a) महेंद्र सिंह धोनी
(b) दिनेश कार्तिक
(c) अजय जडेजा
(d) आकाश चोपड़ा
उत्तर:-
1. (b) नरगिस मोहम्मदी
ईरान की मानवाधिकार कार्यकर्ता नरगिस मोहम्मदी (Narges Mohammadi) को इस वर्ष नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया है. नॉर्वेजियन नोबेल समिति ने ईरान में महिलाओं के उत्पीड़न के खिलाफ लड़ाई और मानवाधिकार और स्वतंत्रता के लिए किये गए उनके प्रयास के लिए उन्हें यह अवार्ड दिया गया है. नरगिस मोहम्मदी एक मानवाधिकार कार्यकर्ता भी है.
2. (b) मुनीश कपूर
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मुनीश कपूर को कार्यकारी निदेशक (Executive Director) के रूप में नियुक्त किया है. कार्यकारी निदेशक के रूप में वह आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग को संभालेंगे. इससे पहले वह मौद्रिक नीति विभाग के प्रभारी सलाहकार और मौद्रिक नीति समिति के सचिव थे. कपूर ने 2012-15 के दौरान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के कार्यकारी निदेशक के सलाहकार के रूप में भी काम किया है.
3. (c) एनी अर्नो
वर्ष 2023 के साहित्य के नोबेल पुरस्कार की घोषणा कर दी गयी है. इस बार यह अवार्ड नॉर्वे के लेखक जॉन फॉसे (Jon Fosse) को दिया गया है. उन्हें उनके अभिनव नाटकों और गद्य की रचनाओं के लिए यह अवार्ड दिया गया है. वर्ष 2022 में साहित्य के नोबेल अवार्ड से फ्रेंच लेखिका एनी अर्नो (Annie Ernaux) को सम्मानित किया गया था. साहित्य में नोबेल पुरस्कार स्वीडिश अकादमी, स्टॉकहोम, स्वीडन द्वारा प्रदान किया जाता है.
4. (d) दिनेश खरा
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के अध्यक्ष दिनेश खरा का कार्यकाल अगस्त 2024 तक बढ़ा दिया गया है. खरा को 7 अक्टूबर, 2020 को तीन साल की अवधि के लिए एसबीआई का अध्यक्ष बनाया गया था. भारतीय स्टेट बैंक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है. इसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है.
5. (b) सचिन तेंदुलकर
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को पांच अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू होने वाले वनडे क्रिकेट विश्व कप के लिए ग्लोबल एंबेसडर नियुक्त किया है. तेंदुलकर ने छह बार वनडे विश्व कप में भाग लिया है. सचिन तेंदुलकर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले उद्घाटन मैच से पहले विश्व कप ट्रॉफी लेकर मैदान पर आएंगे और टूर्नामेंट की शुरुआत की घोषणा करेंगे.
6. (a) अन्नू रानी
भारत की अन्नू रानी ने हांगझोऊ एशियाई खेलों में इतिहास रचते हुए जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीता. अन्नू रानी ने 62.92 मीटर दूर जैवलिन थ्रो कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इसी के साथ अन्नू एशियाड में जेवलिन थ्रो में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गई हैं. श्रीलंका की नदीशा दिलहान ने रजत पदक जीता. अन्नू का एशियाई खेलों में यह दूसरा पदक है. एशियन गेम्स 2023 में भारत ने 107 पदकों के साथ अपना अभियान समाप्त किया है.
7. (c) नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक
फिनटेक स्टार्टअप स्लाइस (Slice) को नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ विलय को आरबीआई ने मंज़ूरी दे दी है. बेंगलुरु स्थित स्लाइस का मूल्यांकन पिछले साल लगभग 1.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर आंका गया था. स्लाइस के संस्थापक और सीईओ राजन बजाज ने कहा कि हम इसे एक अवसर के रूप में देखते है. स्लाइस स्टार्टअप की शुरुआत वर्ष 2016 में की गयी थी.
8. (b) 3
रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने पियरे एगोस्टिनी, फेरेंक क्रूज़ और ऐनी एल'हुइलियर को संयुक्त रूप से भौतिकी में 2023 का नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की है. इन्हे यह अवार्ड पदार्थ में प्रकाश के एटोसेकंड पल्स (Attosecond Pulses) से जुड़े अध्ययन के लिए दिया गया है. रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज हर वर्ष भौतिकी, रसायन और अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार विजेताओं की घोषणा करती है. वहीं फिजियोलॉजी या मेडिसिन (Physiology or Medicine) में 2023 का नोबेल पुरस्कार कैटालिन (Katalin Karikó) कारिको और ड्रू वीसमैन (Drew Weissman) को दिया गया है.
9. (d) यूएसए
भारत के बाहर डॉ. बीआर अंबेडकर की सबसे बड़ी प्रतिमा का अनावरण 14 अक्टूबर को संयुक्त राज्य अमेरिका में किया जाएगा. अंबेडकर की 19 फुट की मूर्ति को 'स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी' नाम दिया गया है और इसका उद्घाटन मैरीलैंड में किया जाएगा. अम्बेडकर एक भारतीय न्यायविद्, राजनेता और समाज सुधारक थे जिन्हें भारतीय संविधान के वास्तुकार के रूप में जाना जाता है.
10. (c) अजय जडेजा
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जड़ेजा को आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का मेंटर नियुक्त किया गया है. अजय जड़ेजा ने 1992 से 2000 तक भारत के लिए 15 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.18 की औसत से 576 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 4 अर्धशतक और सर्वश्रेष्ठ 96 रन हैं.
इसे भी पढ़ें:
ICC World Cup points Table 2023: अपडेटेड पॉइंट्स टेबल यहां देखें
ODI World Cup के इतिहास में कैसा है भारत का रिकॉर्ड?
ICC ODI World Cup इतिहास में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले खिलाड़ी कौन है?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation