Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से 'वन हेल्थ के लिए आयुर्वेद', भारत की पहली रीजनल रैपिड रेल, इंडियास्किल्स 2023-24 आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.
1. भारत की पहली रीजनल रैपिड रेल को क्या नाम दिया गया है?
(a) वंदे भारत
(b) भारत दर्शन
(c) नमो भारत
(d) इंडियन रैपिड रेल
2. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 26,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन बने है?
(a) रोहित शर्मा
(b) विराट कोहली
(c) स्टीव स्मिथ
(d) डेविड वार्नर
3. किस राज्य ने बाघ अभयारण्यों के लिए 'विशेष बाघ सुरक्षा बल' के गठन को मंजूरी दी है?
(a) असम
(b) मध्य प्रदेश
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) गुजरात
4. पंजाब सरकार ने राज्य को पूरी तरह से नशा मुक्त बनाने के लिए कौन सी पहल शुरू की है?
(a) 'आशा इनिशिएटिव'
(b) 'उम्मीद इनिशिएटिव'
(c) 'होप इनिशिएटिव'
(d) 'संकल्प इनिशिएटिव'
5. पीएम नरेंद्र मोदी किस राज्य में 511 'प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल्य विकास केंद्रों' का शुभारंभ किया?
(a) बिहार
(b) महाराष्ट्र
(c) उत्तर प्रदेश
(d) राजस्थान
6. ओडिशा के नए राज्यपाल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) कलराज मिश्र
(b) आर के सिन्हा
(c) रघुवर दास
(d) अशोक खेमका
7. नई दिल्ली में इंडियास्किल्स 2023-24 का शुभारंभ किस केन्द्रीय मंत्री ने किया?
(a) अनुराग ठाकुर
(b) स्मृति ईरानी
(c) आर के सिंह
(d) धर्मेंद्र प्रधान
8. मिशन चंद्रयान-3 पर गतिविधि-आधारित वेब पोर्टल 'अपना चंद्रयान' किसने लांच किया?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) धर्मेंद्र प्रधान
(c) एस सोमनाथ
(d) एस जयशंकर
9. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड जीतने वाले पहले तेलुगु एक्टर कौन है?
(a) नागर्जुन
(b) विजय देवरकोंडा
(c) अल्लू अर्जुन
(d) महेश बाबू
10. इस वर्ष 'आयुर्वेद दिवस' किस थीम पर आयोजित किया जायेगा?
(a) 'वन हेल्थ के लिए आयुर्वेद'
(b) 'आयुर्वेद फॉर हेल्थ'
(c) 'हेल्थ एंड आयुर्वेद'
(d) 'वन हेल्थ वन आयुर्वेद'
उत्तर:-
1. (c) नमो भारत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रीजनल रैपिड रेल नमो भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया साथ ही उन्होंने इसकी यात्रा भी की. रैपिडएक्स ट्रेन छह कोच की ट्रेन है, जिसमें एक कोच महिलाओं के लिए आरक्षित है. इस ट्रेन में 72 सीट स्टैंडर्ड कोच और 62 सीट प्रीमियम कोच है. दिल्ली-मेरठ कॉरोडिर पर 30 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इसमें से 10 ट्रेनें साहिबाबाद-दुहाई के बीच चलेंगी.
2. (b) विराट कोहली
भारत से दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 26,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है. इन्होने इस मामले में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है. विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए एक मैच में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. कोहली ने इस मैच में अपने वनडे करियर का 48वां शतक भी जड़ा.
3. (c) अरुणाचल प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश की राज्य सरकार ने राज्य में बाघों की सुरक्षा के लिए विशेष बाघ सुरक्षा बल (Special Tiger Protection Force) के गठन को मंजूरी दी है. इस फ़ोर्स को नामदाफा, पक्के और कमलांग टाइगर रिज़र्व में तैनात किया जायेगा. इसके तहत कुल 336 पोस्ट भी बनाये जायेंगे.
4. (c) 'होप इनिशिएटिव'
पंजाब सरकार ने राज्य को पूरी तरह से नशा मुक्त बनाने के लिए मिशन 'होप इनिशिएटिव' (Hope Initiative) शुरू किया है. पंजाब में इस समय राज्य को पूरी तरह से नशा मुक्त बनाने की कोशिशें अलग-अलग स्तर पर चल रही हैं. 'होप इनिशिएटिव' की शुरुआत अमृतसर शहर से की गयी है.
5. (b) महाराष्ट्र
पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में 511 प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल्य विकास केंद्रों का शुभारंभ किया. ये केंद्र महाराष्ट्र के 34 ग्रामीण जिलों में स्थापित किए जा रहे हैं. इसके तहत हर एक केंद्र पर कम से कम दो व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में लगभग 100 युवाओं को प्रशिक्षित किया जायेगा.
6. (c) रघुवर दास
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ओडिशा के नए राज्यपाल के रूप में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को नियुक्त किया है. इसके साथ ही इंद्र सेना रेड्डी नल्लू को त्रिपुरा के नए राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है. रघुवर दास 2014 से 2019 तक झारखंड के मुख्यमंत्री थे. वहीं इंद्र सेना तेलंगाना से बीजेपी के लीडर है.
7. (d) धर्मेंद्र प्रधान
केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली में इंडियास्किल्स 2023-24 का शुभारंभ किया, साथ ही उन्होंने विश्व कौशल 2022 के विजेताओं को सम्मानित भी किया. भारत ने वैश्विक प्रतिस्पर्धा में 11वां स्थान हासिल किया है. विश्व कौशल प्रतियोगिता दुनिया की सबसे बड़ी कौशल प्रतियोगिता है, जो हर दो साल में आयोजित की जाती है. इसका आयोजन वर्ल्डस्किल्स इंटरनेशनल द्वारा किया जाता है, जिसके 86 सदस्य देश हैं.
8. (b) धर्मेंद्र प्रधान
केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली में वेब पोर्टल 'अपना चंद्रयान' (Apna Chandrayaan) लॉन्च किया. जिसमें मिशन चंद्रयान-3 पर स्कूली छात्रों के लिए गतिविधि-आधारित मटेरियल सहित क्विज़ उपलब्ध है. इसे एनसीईआरटी द्वारा विकसित किया गया है. इसके अतिरिक्त केंद्रीय मंत्री ने चंद्रयान-3 पर 10 विशेष मॉड्यूल भी जारी किए.
9. (c) अल्लू अर्जुन
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड दिग्गज अभिनेता अल्लू अर्जुन को दिया गया है. अल्लू अर्जुन को यह अवार्ड उनकी सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा' के लिए दिया गया है. अल्लू अर्जुन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड जीतने वाले पहले तेलुगु एक्टर भी है. वहीं सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का अवार्ड फिल्म 'सरदार उधम सिंह' को दिया गया है.
10. (a) 'वन हेल्थ के लिए आयुर्वेद'
इस वर्ष 'आयुर्वेद दिवस' दुनिया भर के 100 देशों में आयोजित किया जायेगा. इस वर्ष 'वन हेल्थ के लिए आयुर्वेद' (Ayurveda for One Health) की थीम पर यह दिवस मनाया जायेगा. इसे दिवस को सफल बनाने के लिए आयुष मंत्रालय देश के सभी मंत्रालयों के साथ सहयोग करेगा.
इसे भी पढ़ें:
ICC World Cup points Table 2023: अपडेटेड पॉइंट्स टेबल यहां देखें
ICC Cricket World Cup में अब तक के सर्वोच्च टीम स्कोर कौन से है? जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation