Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से विंबलडन 2023, राज्यसभा के नए उपाध्यक्ष, एक्सपोर्ट प्रीपेयर्डनेस इंडेक्स 2022 आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.
1. इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 मैच खेलने वाले 10वें क्रिकेटर कौन बने है?
(a) रोहित शर्मा
(b) विराट कोहली
(c) स्टीव स्मिथ
(d) रविन्द्र जडेजा
2. भारतीय जीवन बीमा निगम के नए प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) विवेक सिन्हा
(b) सतपाल भानु
(c) मुदित चौहान
(d) किशन कुमार
3. भारतीय तटरक्षक बल के 25वें महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अजय सिन्हा
(b) रणविजय सिंह
(c) महेश शर्मा
(d) राकेश पाल
4. राज्यसभा के नए उपाध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
(a) स्मृति ईरानी
(b) कुलदीप सिंह
(c) अभिषेक अवस्थी
(d) एस फांगनोन कोन्याक
5. किस भारतीय ग्रैंडमास्टर ने हंगरी में सुपर जीएम शतरंज टूर्नामेंट जीता?
(a) निहाल सरीन
(b) अधिबान भास्करन
(c) परिमार्जन नेगी
(d) आर. प्रग्गनानन्दा
6. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2023 के अनुसार भारतीय पासपोर्ट की रैंक क्या है?
(a) 80वां
(b) 81वां
(c) 82वां
(d) 83वां
7. एडीबी ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान कितने प्रतिशत पर बरकरार रखा है?
(a) 6.3 प्रतिशत
(b) 6.4 प्रतिशत
(c) 6.5 प्रतिशत
(d) 6.6 प्रतिशत
8. किस कंपनी ने बीमा के लिए दुनिया का पहला जेनरेटिव एआई टूल लॉन्च किया है?
(a) टाटा मैक्स
(b) इंफोसिस
(c) सिंपलीफाई
(d) मेटा
9. नीति आयोग के एक्सपोर्ट प्रीपेयर्डनेस इंडेक्स 2022 में किस राज्य ने प्रथम स्थान हासिल किया?
(a) गुजरात
(b) तमिलनाडु
(c) उत्तर प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
10. विंबलडन ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली गैरवरीयता प्राप्त महिला खिलाड़ी कौन बनी है?
(a) मार्केटा वोंद्रोसोवा
(b) ओन्स जाबेउर
(c) बारबोरा स्ट्राइकोवा
(d) हसिह सु-वेई
उत्तर:-
1. (b) विराट कोहली
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली 500 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले दुनिया के 10वें क्रिकेटर बन गए है. सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सर्वाधिक मैच खेलने के मामलें में दूसरे स्थान पर महेला जयवर्धने (652) है. विश्व क्रिकेट में 500 से अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में 8 खिलाड़ी एशिया से है. वहीं विराट 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले भारत के चौथे क्रिकेटर बन गए है.
2. (b) सतपाल भानु
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने सतपाल भानु को कंपनी का नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है. इससे पहले सतपाल भानु, भोपाल में भारतीय जीवन बीमा निगम के जोनल ऑफिस के अतिरिक्त क्षेत्रीय प्रबंधक के रूप में कार्यरत थे. एलआईसी की स्थापना 1956 में की गयी थी, इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है.
3. (d) राकेश पाल
रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना अकादमी के पूर्व छात्र राकेश पाल को भारतीय तटरक्षक बल के 25वें महानिदेशक के तौर पर नियुक्त किया है. राकेश जनवरी 1989 में भारतीय तटरक्षक बल में शामिल हुए थे. गौरतलब है कि राकेश को फरवरी 2023 में भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. भारतीय तटरक्षक बल की स्थापना 1 फरवरी 1977 को की गयी थी.
4. (d) एस फांगनोन कोन्याक
भारतीय संसद के उच्च सदन में नगालैंड की एकमात्र सांसद एस फांगनोन कोन्याक (S Phangnon Konyak) को राज्यसभा के एक उपाध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है. राज्यसभा में प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियमों के तहत, राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उपाध्यक्षों के पैनल में फांगनोन को नामित किया. फांगनोन नगालैंड मोन जिले के ओटिंग गांव के रहने वाले हैं.
5. (d) आर. प्रग्गनानन्दा
युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर आर. प्रग्गनानन्दा हंगरी में वी गेज़ा हेटेनयी मेमोरियल सुपर जीएम शतरंज टूर्नामेंट 2023 का टाइटल जीत लिया है. 17 वर्षीय प्रग्गनानन्दा ने 6.5 अंक अर्जित कर 10-खिलाड़ियों की प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया. वह इस टूर्नामेंट में एम अमीन तबाताबेई (ईरान) और रूस के सानान सजुगिरोव से एक अंक आगे रहे.
6. (a) 80वां
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की नई रिपोर्ट के अनुसार सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट बन गया है. इस मामलें में सिंगापुर ने एक नंबर पर काबिज जापान को पीछे छोड़ दिया है. जापान इस बार की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है. इस रैंकिंग में भारत 80वें स्थान पर है भारतीय नागरिक बगैर वीज़ा सिर्फ 57 देशों की यात्रा कर सकते है. इस लिस्ट में चीन 63वें, भूटान 84वें, म्यांमार 89वें, श्रीलंका 95वें, बांग्लादेश 96वें, नेपाल 98वें और पाकिस्तान 100वें स्थान पर है.
7. (b) 6.4 प्रतिशत
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान चालू वित्त वर्ष के लिए 6.4 प्रतिशत और अगले वित्तीय वर्ष के लिए 6.7 प्रतिशत पर बरकरार रखा है. एशियाई विकास आउटलुक के अपने अपडेट में एडीबी ने एशिया में विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के लिए इस वर्ष मुद्रास्फीति 3.6 प्रतिशत और 2024 में 3.4 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है. मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष 2022-23 में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.2 प्रतिशत बढ़ी.
8. (c) सिंपलीफाई
एआई ऑटोमेशन से जुड़ी कंपनी सिंपलीफाई (सिंपलीफाई) ने बीमा के लिए दुनिया का पहला जेनरेटिव एआई टूल इंश्योरेंसजीपीटी (InsuranceGPT) लॉन्च किया है. यह दुनिया का पहला कस्टम-निर्मित जीपीटी टूल है जो नो-कोड एआई-संचालित प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित किया जाता है.
9. (b) तमिलनाडु
नीति आयोग हाल ही में एक्सपोर्ट प्रीपेयर्डनेस इंडेक्स 2022 जारी किया है. इस बार तमिलनाडु महाराष्ट्र और गुजरात को पछाड़कर टॉप रैंक हासिल की है. एक्सपोर्ट प्रीपेयर्डनेस इंडेक्स राज्य की निर्यात क्षमता और प्रदर्शन के आधार पर तैयारी का मूल्यांकन करता है. तमिलनाडु 80.89 स्कोर के साथ टॉप पर रहा जबकि महाराष्ट्र 78.20 के स्कोर के साथ दूसरे और कर्नाटक (76.36) तीसरे स्थान पर रहा.
10. (a) मार्केटा वोंद्रोसोवा
चेक गणराज्य की मार्केटा वोंद्रोसोवा (Marketa Vondrousova) विंबलडन ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली गैरवरीयता प्राप्त महिला खिलाड़ी बन गयी है. फाइनल मैच में मार्केटा ने ट्यूनीशिया की ओन्स जाबेउर पर 6-4, 6-4 से करारी शिकस्त दी थी. 60 वर्षों में विंबलडन फाइनल में पहली गैरवरीयता प्राप्त महिला के रूप में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है. वोंद्रोसोवा का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है.
इसे भी पढ़ें:
Top 10 Weekly Current Affairs in Hindi: 16 जुलाई से 22 जुलाई 2023
Current Affairs Hindi One Liners: 21 जुलाई 2023-एशियाई सर्फिंग चैंपियनशिप 2023
Current affairs quiz in hindi: 21 जुलाई 2023- फिल्मफेयर अवार्ड 2024
Comments
All Comments (0)
Join the conversation