Top 10 Weekly Current Affairs Hindi: जागरण जोश पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप 10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से विंबलडन 2023, यूनाइटेड इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक, 500 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले दुनिया के 10वें क्रिकेटर आदि शामिल हैं.
1. कौन है 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले 10 क्रिकेटर?
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली 500 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले दुनिया के 10वें क्रिकेटर बन गए है. सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. इस लिस्ट में अब भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम भी दर्ज हो गया है. वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में विराट ने यह उपलब्धि हासिल की. विश्व क्रिकेट में सर्वाधिक मैच खेलने वालों में श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर महेला जयवर्धने दूसरे स्थान पर है. उनके नाम 652 इंटरनेशनल मैच दर्ज है.
2. कार्लोस अल्काराज़ तीसरे सबसे युवा विंबलडन चैंपियन बने
स्पेन के युवा खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज़ (Carlos Alcaraz) ने इतिहास रचते हुए अपना पहला विंबलडन टाइटल जीत लिया. विंबलडन 2023 के मेंस सिंगल फाइनल में अल्काराज़ ने दिग्गज नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को हरा दिया. 4 घंटे 42 मिनट चले मैराथन मुकाबले में अल्काराज़ ने सर्बिया में स्टार खिलाड़ी जोकोविच को 1-6, 7-6, 6-1, 3-6, 6-4 से मात देकर अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीता.
3. किन 57 देशों में बिना वीज़ा के यात्रा कर सकते है भारतीय? जानें
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की नई रिपोर्ट के अनुसार सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट बन गया है. इस मामलें में सिंगापुर ने एक नंबर पर काबिज जापान को पीछे छोड़ दिया है. जापान इस बार की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है. यह रैंकिंग में विभिन्न देशों के पासपोर्ट की रैंकिंग बिना वीज़ा के ट्रेवल वाले गंतव्यों की संख्या के आधार पर तैयार की जाती है. इस बार इस मामलें में सिंगापुर ने जापान को पीछे छोड़ दिया है.
4. एशिया कप का शेड्यूल हुआ जारी
एशिया कप-2023 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. टूर्नामेंट का आगाज 30 अगस्त 2023 को होगा. एशिया कप का पहला मैच सह मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जायेगा. एशिया कप-2023 की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका कर रहे है. दोनों देशों में एशिया कप के मैचों का आयोजन किया जायेगा. इस टूर्नामेंट में चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा.
5. कौन हैं भारत के 10 सबसे अमीर विधायक?
'एडीआर' की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार भारत के सबसे अमीर विधायक हैं. डीके शिवकुमार की कुल संपत्ति ₹1,413 करोड़ रुपये है. दूसरे स्थान पर कर्नाटक के विधायक केएच पुट्टास्वामी गौड़ा (निर्दलीय) है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच (एनईडब्ल्यू) ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें देश के सर्वाधिक संपत्ति वाले विधायकों का डेटा प्रस्तुत किया गया है.
6. इनऑपरेटिव पैन को इनऐक्टिव पैन नहीं समझें, पढ़ें पूरी खबर
आयकर विभाग ने परमानेंट अकाउंट नंबर (पैन) को लेकर एक बड़ी अपडेट दी है. आयकर विभाग की ओर से कहा गया है कि जो पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं होने के कारण इनऑपरेटिव (Inoperative) हो गए है उन्हें इनऐक्टिव पैन नहीं समझा जाए. आयकर विभाग ने आयकर रिटर्न (आईटीआर) फाइलिंग पर फ़ैल रहे भ्रम के बीच 18 जुलाई को इस बात की पुष्टि की है. पैन के इनऑपरेटिव होने के बावजूद आयकर रिटर्न दाखिल किया जा सकता है.
7. केरल के पूर्व सीएम ओमान चांडी का निधन, जानें उनके बारें ये 5 प्रमुख बातें
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल के पूर्व सीएम ओमान चांडी का मंगलवार (18 जुलाई) को निधन हो गया. वह 79 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुए थे. केरल कांग्रेस के अध्यक्ष के सुधाकरन और चांडी के परिवार ने उनके निधन की जानकारी साझा की है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के निधन की जानकारी देते हुए उनके बेटे ने ओमान चांडी के फेसबुक पेज पर लिखा कि अप्पा नहीं रहे.
8. क्या है ऑस्ट्रेलिया के बीच पर मिला धातु से बना रहस्यमयी ऑब्जेक्ट?
हमारा समुद्र रहस्यों से भरा हुआ है जिसके बारें में जन पाना मानव के लिए हमेशा चुनौती बना रहता है. इसी कड़ी में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के एक समुद्र तट पर एक रहस्यमयी और अज्ञात विशाल धातु का ऑब्जेक्ट देखा गया है, जो बहता हुआ तट के पास आ गया है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी है. स्थानीय पुलिस संघीय एजेंसियों के साथ मिलकर इस रहस्यमयी ऑब्जेक्ट की मूल जानकारी जुटाने में लगा हुआ है. साथ ही पुलिस ने लोगों को इससे दूर रहने की सलाह दी है. पुलिस ने आगे कहा कि हम सभी से किसी भी निष्कर्ष पर न पहुंचने की अपील करते हैं.
9. RBI ने रद्द किया इस बैंक का लाइसेंस
केन्द्रीय बैंक, रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने उत्तर प्रदेश के एक बैंक यूनाइटेड इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक (United India Co-operative Bank) का लाइसेंस रद्द कर दिया है. आरबीआई के एक बयान के अनुसार, बैंक (यूनाइटेड इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक, नगीना, बिजनौर, उत्तर प्रदेश) 19 जुलाई, 2023 को कारोबार बंद कर दिया है. केंद्रीय बैंक ने उत्तर प्रदेश के सहकारी समितियों के आयुक्त और रजिस्ट्रार से भी बैंक को बंद करने का अनुरोध किया था.
10. 'INDIA' रखा गया 26 विपक्षी दलों के नए गठबंधन का नाम
देश के 26 विपक्षी दलों ने मिलकर 2024 लोकसभा चुनाव से पहले एक नए गठबंधन का एलान किया है. बेंगलुरु में बैठक के लिए जुटे 26 विपक्षी दलों ने इस नए अलायंस का नाम 'INDIA' (इंडियन नैशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) रखा है. बेंगलुरु में हुई बैठक के दौरान गठबंधन के नाम पर अंतिम मुहर लगायी गयी. इसमें कांग्रेस, जदयू, राजद, सपा, जैसे दल शामिल है, इसमें छोटे दलों को भी स्थान दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:
Current Affairs Hindi One Liners: 21 जुलाई 2023-एशियाई सर्फिंग चैंपियनशिप 2023
Current affairs quiz in hindi: 21 जुलाई 2023- फिल्मफेयर अवार्ड 2024
Comments
All Comments (0)
Join the conversation