देश के 26 विपक्षी दलों ने मिलकर 2024 लोकसभा चुनाव से पहले एक नए गठबंधन का एलान किया है. बेंगलुरु में बैठक के लिए जुटे 26 विपक्षी दलों ने इस नए अलायंस का नाम 'INDIA' (इंडियन नैशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) रखा है.
बेंगलुरु में हुई बैठक के दौरान गठबंधन के नाम पर अंतिम मुहर लगायी गयी. इसमें कांग्रेस, जदयू, राजद, सपा, जैसे दल शामिल है, इसमें छोटे दलों को भी स्थान दिया गया है.
क्या है 'INDIA'?
'INDIA', इंडियन नैशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस का संक्षिप्त रूप है, जो अगले साल के चुनावों में एनडीए का मुकाबला करने के लिए 26 पार्टियों के नेताओं द्वारा घोषित किया गया एक विपक्षी अलायंस है.
किसने सुझाया 'INDIA' नाम?
मोदी-शाह की जोड़ी के खिलाफ माहौल पैदा करने के लिए इसका गठन किया गया है. सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी ने विपक्षी मोर्चे का नाम 'INDIA' रखने का प्रस्ताव रखा जिसकों सभी दलों ने स्वीकार कर लिया. इस बैठक में विपक्ष के कई दिग्गज नेता शामिल हुए. हालांकि, कुछ सूत्रों ने कहा कि नाम का सुझाव टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल प्रमुख ने दिया था.
अलायंस को कौन करेगा लीड?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि विपक्षी अलायंस में समन्वय के लिए 11 सदस्यों की एक समिति गठित की जाएगी और मुंबई में विपक्ष की अगली बैठक में एक संयोजक का चयन किया जाएगा. खड़गे ने आगे कहा कि गठबंधन के बेहतर प्रबंधन के लिए दिल्ली में एक सचिवालय भी बनाया जायेगा साथ ही अलग-अलग मुद्दों के लिए विशिष्ट समितियां भी बनायी जाएगी.
कौन हैं गठबंधन का हिस्सा?
इस गठबंधन में कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके, आप, जेडी(यू), राजद, सपा, जेएमएम, एनसीपी (शरद पवार), शिव सेना (यूबीटी), एनसी, पीडीपी, सीपीएम, सीपीआई, आरएलडी, एमडीएमके, कोंगुनाडु मक्कल देसिया काची (केएमडीके), केरल कांग्रेस (जोसेफ), केरल कांग्रेस (मणि), समेत 26 विपक्षी दल शामिल है.
एनडीए के खिलाफ बना 'INDIA':
सत्तारूढ़ अलायंस एनडीए को टक्कर देने के उद्देश्य से इस नए विपक्षी अलायंस का गठन किया गया है. इसका गठन 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर किया गया है. अब आने वाला समय ही बताएगा कि यह महा गठबंधन कितना सफल होता है.
क्या नीतीश को 'INDIA' नाम रास नहीं आया:
बेंगलुरु में बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस से पहले ही नीतीश कुमार, लालू यादव और तेजस्वी यादव के साथ पटना के लिए रवाना हो गए जिसके बाद से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि नीतीश सहित लालू-तेजस्वी को अलायंस का नाम पसंद नहीं आया.
बिहार के मुख्यमंत्री ने इंडिया मेन फ्रंट और इंडिया मेन अलायंस जैसे नाम सुझाए थे. कथित तौर पर वामपंथी नेता भी झिझक रहे थे और उन्होंने "सेव इंडिया अलायंस" और "वी फॉर इंडिया" जैसे विभिन्न विकल्प सुझाए थे. जैसा कि अधिकांश दल भारत को स्वीकार करते दिखे, नीतीश कुमार ने कथित तौर पर हामी भर दी है.
गठबंधन पर बीजेपी ने क्या कहा:
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने सुझाव दिया कि नीतीश कुमार प्रेस वार्ता में शामिल हुए बिना बेंगलुरु से जल्दी चले गए, क्योंकि वह नए गठबंधन का संयोजक नहीं बनाए जाने से "नाराज" थे. नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) ने टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपनी फ्लाइट पकड़ने के लिए जल्दी निकल गए थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation