Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, जूनियर भारतीय हॉकी टीम, बॉम्बे हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.
1. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज़ कौन बने है?
(a) रविन्द्र जडेजा
(b) भुवनेश्वर कुमार
(c) रविचंद्रन अश्विन
(d) जसप्रीत बुमराह
2. कंबोडिया के प्रधानमंत्री कौन है जिन्होंने हाल ही में इस्तीफा देने का फैसला लिया है?
(a) हुन सेन
(b) नोरोडोम सिहानोक
(c) हुन मैनेट
(d) सैम रेन्सी
3. जर्मनी में हॉकी टूर्नामेंट के लिए जूनियर भारतीय हॉकी टीम का कप्तान किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अभिषेक सिन्हा
(b) जलज सक्सेना
(c) उत्तम सिंह
(d) बॉबी सिंह धामी
4. एशियन पेंट्स ने कंपनी के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया है?
(a) रविरंजन सिंह
(b) आर शेषशायी
(c) महेश अग्रवाल
(d) अजय सिन्हा
5. बॉम्बे हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) धीरज सिंह ठाकुर
(b) देवेन्द्र कुमार उपाध्याय
(c) विनय कुमार सिंह
(d) सतीशचन्द्र रावत
6. T20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में सात विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज कौन बने है?
(a) रहमान मालिक
(b) मुकेश सिंह
(c) मोहम्मद सिराज
(d) सयाजरुल एजात इद्रस
7. सीरिया में भारत के अगले राजदूत के तौर पर किसे नियुक्त किया गया है?
(a) सैयद अकबरुद्दीन
(b) राहुल मिश्रा
(c) पी के सिन्हा
(d) इरशाद अहमद
8. किस देश ने लिंग परिवर्तन और ट्रांसजेंडर विवाह पर प्रतिबंध लगा दिया है?
(a) चीन
(b) यूएसए
(c) यूके
(d) रूस
9. किस देश ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) श्रीलंका
(d) ऑस्ट्रेलिया
10. केंद्र सरकार ने कितने नए ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे स्थापित करने के फैसले को मंजूरी दी है?
(a) 16
(b) 21
(c) 25
(d) 30
उत्तर:-
1. (c) रविचंद्रन अश्विन
भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं. त्रिनिदाद टेस्ट में वेस्टइंडीज़ की दूसरी पारी में दूसरा विकेट लेते ही अश्विन के 712 अंतर्राष्ट्रीय विकेट हो गए. उन्होंने इस मामलें में पूर्व भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह को पीछे छोड़ा. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हरभजन के नाम 711 विकेट है इसमें एशिया इलेवन की ओर से लिए गए 4 विकेट भी शामिल हैं. भारतीय खिलाड़ियों में अब वह विकेट के मामले में सिर्फ अनिल कुंबले (953) से पीछे हैं.
2. (a) हुन सेन
कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन (Hun Sen) ने लगभग चार दशक बाद अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है. वह दुनिया में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले नेताओं में से एक है. उन्होंने घोषणा की है कि वह अगस्त की शुरुआत में इस्तीफा दे देंगे और सत्ता अपने बेटे को सौंप देंगे. हाल ही में उनकी पार्टी ने अप्रतिस्पर्धी चुनाव में फिर से सभी सीटों पर जीत हासिल की है. कंबोडिया एक दक्षिणपूर्व एशियाई राष्ट्र है.
3. (c) उत्तम सिंह
जर्मनी के डसेलडोर्फ में आगामी चार देशों के टूर्नामेंट में जूनियर भारतीय हॉकी टीम की कमान फारवर्ड खिलाड़ी उत्तम सिंह को दी गयी है. वहीं बॉबी सिंह धामी को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. 18 से 22 अगस्त तक होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत इंग्लैंड, स्पेन और मेजबान जर्मनी के खिलाफ खेलेगा. हॉकी इंडिया ने 20 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है.
4. (b) आर शेषशायी
एशियन पेंट्स के नए अध्यक्ष के रूप में आर शेषशायी (R Seshasayee) को नियुक्त किया गया है. एशियन पेंट्स के के बोर्ड ने कंपनी के अध्यक्ष के रूप में शेषशायी की नियुक्ति को 1 अक्टूबर, 2023 से मंजूरी दे दी है. वह 22 जनवरी, 2027 तक इस पद पर बने रहेंगे. शेषशायी 1998 से 2011 तक अशोक लीलैंड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, 2011 से 2013 तक कार्यकारी उपाध्यक्ष और 2013 से 2016 तक गैर-कार्यकारी उपाध्यक्ष रहे थे.
5. (b) देवेन्द्र कुमार उपाध्याय
जस्टिस देवेन्द्र कुमार उपाध्याय को बॉम्बे हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. वहीं जस्टिस धीरज सिंह ठाकुर को आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है. कॉलेजियम सिस्टम ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति देवेन्द्र उपाध्याय को बॉम्बे हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की थी.
6. (d) सयाजरुल एजात इद्रस
मलेशिया के तेज गेंदबाज सयाजरुल एजात इद्रस (Syazrul Ezat Idrus) पुरुष T20 इंटरनेशनल में सात विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है. इससे पहले केवल 12 गेंदबाजों ने पुरुष T20 इंटरनेशनल में छह विकेट लेने का कारनामा किया था. इस लिस्ट में भारत के दीपक चाहर और युजवेंद्र चहल की जोड़ी भी शामिल है.
7. (d) इरशाद अहमद
मस्कट में भारतीय दूतावास के काउंसलर इरशाद अहमद को सीरिया में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है. इरशाद अहमद जल्द ही अपना पदभार ग्रहण करेंगे. सीरिया, पूर्वी भूमध्य सागर में स्थित एक पश्चिम एशियाई देश है. इसकी राजधानी डमस्कस है.
8. (d) रूस
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक नए कानून पर हस्ताक्षर किए हैं जो देश में LGBTQ+ समुदाय से जुड़ा हुआ है. इसके तहत लिंग परिवर्तन और ट्रांसजेंडर विवाह पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह कानून संसद के दोनों सदनों द्वारा सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है. नया कानून लिंग परिवर्तन से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर व्यापक प्रतिबंध लगाता है.
9. (a) भारत
भारतीय टेस्ट टीम ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. . भारत ने त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में 12.2 ओवर में 100 रन पूरे कर विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था. वर्ष 2001 में श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ 13.2 ओवर में 100 रन पूरे किये थे.
10. (b) 21
भारत सरकार ने 21 नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की स्थापना के लिए 'सैद्धांतिक' मंजूरी दे दी है. इसमें गोवा में मोपा, महाराष्ट्र में नवी मुंबई, शिरडी और सिंधुदुर्ग उत्तर प्रदेश में कुशीनगर और नोएडा (जेवर) आदि शामिल है. इनमें से 11 ग्रीनफ़ील्ड हवाई अड्डे दुर्गापुर, शिरडी, कन्नूर, पाक्योंग, कालाबुरागी, ओरवाकल (कुर्नूल), सिंधुदुर्ग, कुशीनगर, ईटानगर, मोपा और शिवमोग्गा को चालू कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:
Top 10 Weekly Current Affairs in Hindi: 23 जुलाई से 29 जुलाई 2023
Comments
All Comments (0)
Join the conversation