साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज़: 12 जुलाई से 18 जुलाई 2021 तक

Jul 18, 2021, 19:51 IST

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है.

Weekly Current Affairs Quiz in Hindi
Weekly Current Affairs Quiz in Hindi

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है.

1.भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने डाटा संरक्षण का सही पालन नहीं करने पर निम्न में से किस पर कार्यवाही करते हुए नए ग्राहक बनाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है?
a.    वीजा
b.    मास्टरकार्ड
c.    रुपे कार्ड
d.    इनमें से कोई नहीं

2.भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर को आगामी घरेलू क्रिकेट के लिए निम्न में से किस राज्य की सीनियर टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है?
a.    झारखंड
b.    कर्नाटक
c.    दिल्ली
d.    ओडिशा

3.हाल ही में पाकिस्तान के किस पूर्व राष्ट्रपति का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
a.    परवेज मुशर्रफ
b.    ममनून हुसैन
c.    आसिफ अली जरदारी
d.    इनमें से कोई नहीं

4.हाल ही में किस देश ने जॉनसन एंड जॉनसन कोविड-19 वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है?
a.    नेपाल
b.    चीन
c.    वियतनाम
d.    रूस

5.एनटीपीसी ने देश के सबसे बड़े सोलर पार्क को निम्न में से किस राज्य में स्थापित करने की घोषणा की है?
a.    गुजरात
b.    पंजाब
c.    असम
d.    तमिलनाडु

6.किस देश ने 679 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना विकसित करने हेतु भारत के सतलुज जल विद्युत निगम के साथ 1.3 बिलियन अमरीकी डॉलर का समझौता किया है?
a.    चीन
b.    पाकिस्तान
c.    नेपाल
d.    रूस

7.यूके ने 50 वर्षों में पहली बार किस देश को सेब का निर्यात किया है?
a.    नेपाल
b.    चीन
c.    रूस
d.    भारत

8.हाल ही में किस राज्य सरकार ने हाथीपाँव (Lymphatic Filariasis) के उन्मूलन के लिये एक दवा अभियान शुरू किया है और कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद इस दवा अभियान को फिर से शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है?
a.    बिहार
b.    पंजाब
c.    महाराष्ट्र
d.    दिल्ली

9.पोलैंड में भारत की अगली राजदूत निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
a.    कोमल त्यागी 
b.    नगमा मलिक
c.    जया अग्रवाल
d.    मोहनी अग्निहोत्री

10.फेडरल बैंक का नया एमडी एवं सीईओ निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
a.    श्याम श्रीनिवासन
b.    राहुल सचदेवा
c.    अनिल त्यागी
d.    कोमल अग्रवाल

उत्तर-

1.b. मास्टरकार्ड
भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से मास्टरकार्ड जारी करने वाले बैंकों को झटका लगा है. आरबीआई के आदेश के बाद अब बैंक नए मास्टरकार्ड जारी नहीं कर पाएंगे. आरबीआई का आदेश 22 जुलाई से प्रभावी होगा, क्योंकि मास्टरकार्ड डाटा भंडारण मानदंडों का पालन करने में विफल रहा. आरबीएल बैंक इस समय केवल मास्टरकार्ड नेटवर्क पर क्रेडिट कार्ड जारी करता है. बैंक ने कहा कि उसने वीजा भुगतान नेटवर्क पर सक्षम क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए 14 जुलाई को वीजा वर्ल्डवाइड के साथ एक समझौता किया है.

2.d. ओडिशा
टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज और घरेलू क्रिकेट के दिग्गज वसीम जाफर को आगामी घरेलू सत्र के लिए ओडिशा की सीनियर टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया. उनसे दो साल का करार किया गया है. जाफर को घरेलू क्रिकेट का 'सचिन तेंदुलकर' कहा जाता है. उन्होंने भारत के लिए 31 टेस्ट और दो वन-डे मैच खेले हैं। जाफर ने टेस्ट में भारत के लिए 1944 रन बनाए.  वहीं 260 प्रथम श्रेणी मैचों में उनके नाम 19410 रन दर्ज हैं. जाफर ने अपने करियर में 57 शतक और 91 अर्धशतक लगाए हैं.

3.b. ममनून हुसैन
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ममनून हुसैन की 14 जुलाई 2021 को कराची में निधन में हो गया. पूर्व राष्ट्रपति के बेटे अर्सलन ममनून ने इस बात की पुष्टि की है. ममनून हुसैन 80 साल के थे. ममनून हुसैन पाकिस्तान के 12वें राष्ट्रपति थे. ममनून हुसैन का जन्म भारत के आगरा जिले में 23 दिसंबर 1940 को हुआ था. ममनून हुसैन ने इंस्टीच्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, कराची से एमबीए की डिग्री हासिल की थी.

4.c. वियतनाम
वियतनाम ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए, जॉनसन एंड जॉनसन की कोविड-19 वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. देश में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामलों पर लगाम लगाने और वैक्सीन की आपूर्ति को बढ़ावा देने के लिए ये कदम उठाया गया है. जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन को मंजूरी, दक्षिण पूर्व एशियाई देश में समर्थित छठा ब्रांड है. वियतनाम के अब तक के सबसे खराब संक्रमण के दौर से गुजर रहा है.

5.a. गुजरात
सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने 13 जुलाई 2021 को कहा कि उसकी पूर्ण अनुषंगी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड को गुजरात के कच्छ के रण में 4,750 मेगावाट के नवीकरणीय ऊर्जा पार्क की स्थापना के लिये नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय से मंजूरी मिल गयी है. गुजरात के खवाड़ा में कच्छ के रण में स्थापित होने वाला यह देश का सबसे बड़ा सौर पार्क होगा. हरित उर्जा को बढ़ावा देने के प्रयास के तहत देश की सबसे बड़ी एकीकृत विद्युत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने 2032 तक 60,000 मेगावाट नवीकरणीय उर्जा क्षमता स्थापित करने का लक्ष्य रखा है.

6.c. नेपाल
नेपाल ने पूर्वी नेपाल में 679 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना विकसित करने के लिए भारत के सतलुज जल विद्युत निगम के साथ 1.3 बिलियन अमरीकी डालर का समझौता किया है. यह भारत द्वारा शुरू किया गया नेपाल में दूसरा बड़ा वेंचर होगा. यह सबसे बड़ी विदेशी निवेश परियोजना है. यह साल 2017 के लागत अनुमानों पर आधारित है.

7.d. भारत
यूके ने 50 वर्षों में पहली बार भारत को सेब का निर्यात किया है. नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, 2019 में यूके और भारत के बीच व्यापार लगभग 23 बिलियन पाउंड था. दोनों देश रोडमैप 2030 टाइमलाइन के तहत व्यापार मूल्य को दोगुना करना चाहते हैं. भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता (Free Trade Agreement) यूके की सेवा कंपनियों को भारतीय बाजार में व्यापार करने और अंतर्राष्ट्रीय सेवा केंद्र के रूप में यूके की स्थिति को बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया था.

8.c. महाराष्ट्र
हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने हाथीपाँव (Lymphatic Filariasis) के उन्मूलन के लिये एक दवा अभियान शुरू किया है और कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद इस दवा अभियान को फिर से शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. हाथीपाँव, जिसे आमतौर पर एलिफेंटियासिस के रूप में जाना जाता है एक उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग के रूप में माना जाता है. मानसिक स्वास्थ्य के बाद यह दूसरी सबसे अधिक अक्षम करने वाली बीमारी है.

9.b. नगमा मलिक
नगमा मलिक पोलैंड में भारत की अगली राजदूत नियुक्त की गई है. 1991 बैच की भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) की अधिकारी नगमा फिलहाल विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं.

10.a. श्याम श्रीनिवासन
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फेडरल बैंक का नया एमडी एवं सीईओ श्याम श्रीनिवासन को नियुक्त किया है. श्रीनिवासन ने 23 सितंबर 2010 को बैंक के एमडी एवं सीईओ के रूप में कार्यभार संभाला था. बैंक ने एक रेग्युलेटरी फाइलिंग में कहा कि आरबीआई ने 23 सितंबर, 2021 से 22 सितंबर, 2024 तक तीन साल की अवधि के लिए बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के रूप में श्याम श्रीनिवासन की फिर से नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News