करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 23 अगस्त से 28 अगस्त 2021 तक

Aug 28, 2021, 13:50 IST

जागरणजोश.कॉम अपने पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

Weekly Hindi Current Affairs One Liners
Weekly Hindi Current Affairs One Liners

जागरणजोश.कॉम अपने पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

• हाल ही में जिस राज्य की दो महिलाओं को शिल्प के विकास में उनके उत्कृष्ट योगदान, 'मदुर फ्लोर मैट' के निर्माण के लिये राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार दिया गया- पश्चिम बंगाल

 

• चकमा संगठनों ने जिस राज्य से चकमा और हाजोंग समुदायों के 60,000 लोगों के प्रस्तावित निर्वासन का विरोध किया है- अरुणाचल प्रदेश

 

• अंतर्राष्ट्रीय दास व्यापार और उसका उन्मूलन स्मरण दिवस जिस दिन मनाया जाता है -23 अगस्त

 

• जल शक्ति मंत्रालय ने हाल ही में 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' समारोह के अंतर्गत जिस अभियान की शुरुआत की है- सुजलम अभियान

 

• इंटरनेशनल डॉग डे (International Dog Day) जिस दिन मनाया जाता है- 26 अगस्त

 

• इंडियन आइडल सीजन 12 के विनर पवनदीप राजन को जिस राज्य के कला, संस्कृति व पर्यटन का ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया गया है- उत्तराखंड

 

• द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट की ताजा रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों की लिस्ट में जिसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है- कोपनहेगन (डेनमार्क)

 

• तालिबान ने अफगानिस्तान में जिसे अपना कार्यवाहक रक्षा मंत्री नियुक्त किया है- मुल्ला अब्दुल कय्यूम जाकिर

 

• हाल ही में राष्ट्रपति ने सर्वोच्च न्यायालय में जितने महिलाओं सहित नौ न्यायाधीशों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है- तीन

 

• जिस राज्य सरकार ने COVID-19 में पति को खोने वाली महिलाओं की मदद करने के लिए “मिशन वात्सल्य” नामक एक विशेष मिशन लांच किया है- महाराष्ट्र

 

• वह देश जिसने हाल ही में स्वदेश में विकसित निर्देशित मल्टी-लॉन्च रॉकेट सिस्टम ‘फतह-1’ का सफल परीक्षण किया है- पाकिस्तान

 

• हाल ही में जिस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में शिशुओं के लिये न्यूमोकोकल कॉन्जुगेट वैक्सीन (Pneumococcal Conjugate Vaccine) टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है- आंध्र प्रदेश

 

• प्रतिवर्ग मील में सबसे अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने के मामले में जो शहर दुनिया में प्रथम स्थान पर पहुँच गया है- दिल्ली

 

• भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में जिसे कार्यकारी निदेशक (ED) नियुक्त किया है- अजय कुमार

 

• राष्ट्रीय शिक्षा नीति को कर्नाटक के बाद लागू करने वाला देश का दूसरा राज्य जो बन गया है- मध्य प्रदेश

 

• जिस राज्य सरकार ने किसान आंदोलन के दौरान मारे गए 104 किसानों व मजदूरों के स्वजनों को सरकारी नौकरियां देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है- पंजाब

 

• अफगानिस्तान में भारत द्वारा लोगों को एयरलिफ्ट करने के अभियान को यह नाम दिया गया है- ऑपरेशन देवी शक्ति

 

• जिस आईआईटी संस्थान ने भारत का पहला स्वदेशी मोटर चालित व्हीलचेयर वाहन विकसित किया है- आईआईटी मद्रास

 

• वह देश जिसने तीन साल की उम्र के बच्चों के लिए एंटीबॉडी परीक्षण शुरू किया- इजरायल

 

• भारत और जिस देश की सीमा के पास 11,000 फीट की ऊंचाई पर भारत के सबसे ऊंचे हर्बल पार्क का उद्घाटन किया गया- चीन

 

• हाल ही में जर्मनी में भारत का नया राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है- हरीश पर्वथानेनी

 

• चीन ने अपने राष्ट्रीय पाठ्यक्रम में जिसके विचार शामिल करने एवं पढ़ाने को अनिवार्य कर दिया है- चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

 

• वैश्विक संपत्ति सलाहकार फर्म कुशमैन-वेकफील्ड की तरफ से जारी विनिर्माण जोखिम सूचकांक-2021 में जो देश प्रथम स्थान हासिल किया हैं- चीन

 

• न्यूयॉर्क की पहली महिला गवर्नर जो बन गई हैं- कैथी होचुल

 

• हाल ही में जिस वरिष्ठ अधिकारी ने सूचना व प्रसारण मंत्रालय में नए सचिव के रूप में कार्यभार संभाल लिया है- अपूर्व चंद्र

 

• भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड पर अनुचित व्यापार व्यवहार में शामिल होने पर जितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है- 200 करोड़ रुपये

 

• भारत और जिस देश ने 20 अगस्त 2021 को AK-103 राइफल खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- रूस

 

• भारत के अमित खत्री ने केन्या की राजधानी नैरोबी में अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 10 हजार मीटर पैदल चाल में जो पदक हासिल किया है- रजत पदक

 

• केंद्र सरकार ने नए बनाये गए सहकारिता मंत्रालय का संयुक्त सचिव जिसे नियुक्त किया है- अभय कुमार सिंह

 

• उत्तर प्रदेश सरकार ने राम मंदिर तक जाने वाले मार्ग का नाम जिस पूर्व मुख्यमंत्री के नाम पर रखने की घोषणा की है- कल्याण सिंह

 

• केंद्र सरकार ने जितने लाख करोड़ रुपये के नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन (National Monetisation Pipeline) का घोषणा किया है- 6 लाख करोड़ रुपये

 

• वायु प्रदूषण को कम करने के मकसद से देश का पहला स्मॉग टावर जिस शहर में लगाया गया है- दिल्ली

 

• हाल ही में उत्तर प्रदेश के जिस पूर्व मुख्यमंत्री का निधन हो गया है- कल्याण सिंह

 

• जिस देश की सरकार ने तीन बच्चों की नीति को मंजूरी प्रदान कर दी है- चीन

 

• अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस (World Senior Citizen's Day) जिस दिन मनाया जाता है- 21 अगस्त

 

• अंतरराष्ट्रीय डेब्यू मैच में हैट्रिक लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज नाथन एलिस के साथ जिस आईपीएल टीम ने करार किया है- पंजाब किंग्स

 

• केंद्र सरकार ने भविष्य में देश के एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने, एमएसएमई और अन्य कंपनियों की मदद हेतु जिस फंड को लॉन्च किया है- उभरते सितारे फंड

 

• हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने निम्न जिसे मणिपुर का नया राज्यपाल नियुक्त किया है- ला गणेशन

 

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने छात्राओं को कॉलेज में प्रवेश करने पर ''लाडली लक्ष्मी'' योजना के तहत 20 हजार देने की घोषणा की है- मध्य प्रदेश

 

• अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कार्यकारी चेयरमैन हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया है- अजिजुल्लाह फजली

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News